ADVERTISEMENTREMOVE AD

CM योगी ने किया उद्घाटन और पूजा ने दौड़ा दी लखनऊ मेट्रो ट्रेन

आईपीएस बनना चाहती थी पूजा, लेकिन बन गई ट्रेन ऑपरेटर.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखा कर मेट्रो का उद्घाटन किया. इस मौके पर इन दोनों के साथ-साथ कई विधायकों ने इसकी सवारी की. खास बात ये थी कि सीएम से लेकर गृहमंत्री तक जिस मेट्रो पर सवार थे, उसकी कमान एक लड़की के हाथ में थी. जी हां, मेट्रो ट्रेन की ड्राइविंग सीट पर बैठी थीं पूजा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि इसके पहले लखनऊ मेट्रो के ट्रायल रन उद्घाटन के दौरान भी महिला मेट्रो ट्रेन ऑपरेटर ही थी. लेकिन वो उद्घाटन सिर्फ ट्रायल रन बनकर ही रह गया. लिहाजा पूजा को लखनऊ मेट्रो ट्रेन की की पहली महिला ऑपरेटर के तौर पर देखा जा रहा है.

आईपीएस बनना चाहती थी, लेकिन बन गई ट्रेन ऑपरेटर

पूजा ने क्‍विंट से बातचीत में बताया कि वो आईपीएस बनना चाहती थी, लेकिन जब इस फील्ड में जॉब मिल गई, तो वो ट्रेन ऑपरेटर बन गई.

मैं बहुत खुश हूं. आईपीएस नहीं बन पाई, लेकिन इस नौकरी कीी बदौलत आज मेरे पीछे आईपीएस घूम रहे थे.

मीडिया के कैमरे के बीच पूजा खुद की खुशी रोक नहीं पा रही थी. मजाकिया अंदाज में पूजा ने कहा, “यहां मर्दों का चैलेंज हम लड़कियों से है, क्योंकि हम लोग अपना काम मन लगा कर करते हैं. पुरुष भी करते हैं, लेकिन वे कभी-कभी डगमगा जाते हैं.”

बता दें कि बुधवार से लखनऊ मेट्रो को पब्लिक के लिए शुरू कर दिया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×