ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड में जादू टोने के संदेह में चार लोगों की हत्या

झारखंड में जादू-टोना करने के शक के आधार पर एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर दी गई. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

झारखंड के सरायकेला-खरसवां जिले के सोसोकड़ा टोला में दो भाईयों ने जादू टोना करने के संदेह पर दो महिलाओं समेत एक परिवार के चार लोगों की कथित तौर पर हत्या कर दी.

पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने आज बताया कि शनिवार रात को श्यामलाल मुंडा और उसके भाई राम सिंह मुंडा पीड़ित परिवार के घर में गये और परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी.

आरोपियों को संदेह था कि यह परिवार काला जादू कर रहा है. इस संदेह के आधार पर 75 वर्षीय जिंकार मुंडेन, उनकी 55 वर्षीय बेटी सोर मुंडेन, दो बेटे- 50 वर्षीय घसिया मुंडा और 40 वर्षीय हेगल मुंडा की हत्या कर दी.

आरोपियों ने दावा किया है कि परिवार द्वारा काला जादू किये जाने की वजह से श्यामलाल के एक साल के बेटे की शनिवार को मौत हो गई थी.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों आरोपियों ने रविवार सुबह गांव के चौकीदार के समक्ष हथियार के साथ आत्मसमर्पण कर दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×