ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमारा वतन डल लेक में खिलते हुए कमल जैसा: निर्मला सीतारमण 

वित्त मंत्री ने संसद में पढ़ी पंडित दीनानाथ कौल की कविता

Updated
भारत
1 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को संसद में बजट पेश करते हुए दीनानाथ कौल नदीम की एक कविता पढ़ी. उन्होंने कहा, "हमारा वतन खिलते हुए शालीमार बाग जैसा. हमारा वतन डल लेक में खिलते हुए कमल जैसा. नौजवानों के गरम खून जैसा. मेरा वतन, तेरा वतन, हमारा वतन, दुनिया का सबसे प्यारा वतन"

वित्त मंत्री ने संसद में पढ़ी पंडित दीनानाथ कौल की कविता
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि दीनानाथ कौल नदीम (1916-1988) दीनानाथ नदीम के तौर पर लोकप्रिय थे. उन्हें साल 1986 में केंद्रीय साहित्य अकादमी अवॉर्ड मिला था.

आगामी वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा, ‘’2019 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की सरकार को बहुमत मिला, ये चुनाव नतीजे हमारी नीतियों पर मिला जनादेश हैं. ये बजट देश की आकांक्षाओं का बजट है.’’
0

इसके अलावा उन्होंने कहा, ''केंद्र सरकार का ऋण घटकर अब 48.7 फीसदी पर आ गया है. इस बजट में तीन बिंदुओं पर फोकस किया जा रहा है- उम्मीदों का भारत, इकोनॉमिक डेवलेपमेंट और केयरिंग समाज.''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×