ADVERTISEMENTREMOVE AD

RAW चीफ से मुलाकात के बाद अब ‘मैप विवाद’ में फंसे नेपाल के पीएम

RAW चीफ से मुलाकात पर हंगामा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इस हफ्ते में दूसरी बार नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली विवादों के घेरे में हैं. ताजा विवाद पीएम ओली के विजयादशमी ग्रीटिंग कार्ड से जुड़ा है, जिसमें नेपाल का पुराना मैप इस्तेमाल किया गया है. हाल ही में नेपाल ने एक नया मैप जारी किया था और इसमें भारत के कई हिस्सों को अपना बताया था. पुराना मैप इस्तेमाल किए जाने पर विपक्ष ने ओली को घेर लिया है. वहीं, कुछ दिन पहले RAW चीफ से मुलाकात के बाद भी ओली की पार्टी के नेताओं ने उन पर हमला बोला था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मई में भारत के साथ सीमा विवाद बढ़ने के बीच नेपाल ने एक नया मैप जारी किया था. इस मैप में नेपाल ने उत्तराखंड के लिपुलेख, कालापानी और लिम्पियाधुरा इलाके को अपने क्षेत्र में दिखाया था.

लिपुलेख पास भारत और नेपाल के विवादित बॉर्डर इलाके कालापानी के पश्चिमी छोर पर पड़ता है. नेपाल और भारत दोनों कालापानी को अपने क्षेत्र का अभिन्न अंग बताते हैं. भारत इसे उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले का हिस्सा बताता है. वहीं नेपाल इसे धारचूला जिले का हिस्सा कहता है.

ग्रीटिंग कार्ड में पुराना मैप

पीएम ओली के विजयादशमी ग्रीटिंग कार्ड में इस नए मैप की जगह पुराना मैप इस्तेमाल हुआ है. इसे लेकर विपक्ष ने ओली की आलोचना शुरू कर दी है. विपक्ष का कहना है कि 'पीएम ओली इस मामले में अपने कदम पीछे खींच रहे हैं और क्षेत्रीय मुद्दे पर राष्ट्रीय सहमति का महत्त्व कम कर रहे हैं.'

पीएम ओली के प्रेस एडवाइजर सूर्या थापा ने कहा, “ग्रीटिंग कार्ड में मैप नया ही है, लेकिन साइज छोटा होने की वजह से नए इलाके नहीं दिख रहे.” 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, करीब छह हफ्तों पहले पीएम केपी शर्मा ओली ने उन स्कूल टेक्स्टबुक को वापस लेने का आदेश दिया था, जिनमें नया मैप शामिल किया गया था.

RAW चीफ से मुलाकात पर हंगामा

इससे पहले 22 अक्टूबर को पीएम ओली RAW चीफ सामंत कुमार गोयल से मुलाकात के बाद आलोचनाओं में घिर गए थे. इस बार ओली को घेरने वाले उनकी अपनी नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के नेता थे, जिनमें तीन पूर्व प्रधानमंत्री भी शामिल रहे.

पूर्व प्रधानमंत्री और नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन पुष्प कमल दहल प्रचंडा ने इस मुलाकात को ‘आपत्तिजनक’ और ‘अनुचित’ बताया था. पार्टी के कुछ नेताओं ने बैठकें की और कुछ ने सोशल मीडिया पर ओली पर हमला बोला. पार्टी नेताओं ने मांग की थी कि पीएम ओली इस मुलाकात में हुई बातचीत की जानकारी दें.  

RAW चीफ के साथ पीएम ओली की बैठक दो घंटे से ज्यादा चली थी. अगले महीने आर्मी चीफ एमएम नरवणे भी नेपाल दौरे पर जाएंगे. ये दौरे ऐसे समय में हो रहे हैं, जब भारत और नेपाल अपने तनावपूर्ण रिश्तों को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×