भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी अब एशिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं. फिलहाल, कुल 42.1 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने फोर्ब्स की लिस्ट में चीन के हुइ का यान को पीछे छोड़ दिया है.
वहीं भारत की बात करें तो पिछले कई बार की तरह मुकेश अंबानी ने इस बार भी लिस्ट को टॉप किया है. 2016 वर्ल्ड बैंक डेटा के मुताबिक, अंबानी की कुल संपत्ति, अजरबेजान की GDP से ज्यादा है.
टॉप 10 अमीरों की फोर्ब्स लिस्ट (2017)
फोर्ब्स इंडिया की 100 अमीर लोगों की लिस्ट में अजीम प्रेमजी का दूसरा स्थान है. 19 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ विप्रो के प्रेमजी देश के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. पिछले साल की लिस्ट से अजीम प्रेमजी ने दो पायदान की छलांग लगाई है. खास बात ये है कि उनकी कुल संपत्ति अफगानिस्तान की GDP से ज्यादा है. वहीं तीसरे स्थान पर हिंदुजा ब्रदर्स हैं
लिस्ट में सबसे नया नाम वाडिया ग्रुप के अध्यक्ष नुस्ली वाडिया का है. 5.6 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ नुस्ली वाडिया लिस्ट में 25वें स्थान पर हैं.
इस लिस्ट के मुताबिक भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की कुल संपत्ति 479 अरब डॉलर है, जो देश के विदेशी मुद्रा भंडार (सितंबर में) 402.5 अरब डॉलर से अधिक है.
लिस्ट में सबसे नीचे पायदान पर 1.46 अरब की संपत्ति रही, जबकि पिछले साल ये 17 फीसदी कम, 1.25 अरब डॉलर थी. एक बात और खास है कि टॉप 100 अमीरों की कुल संपत्ति में पिछले साल की तुलना में 26 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है.
(नोट: फोर्ब्स की रियल टाइम लिस्ट और साल 2017 की लिस्ट में नाम और रैंकिंग अलग-अलग है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)