ADVERTISEMENTREMOVE AD

फोर्ब्स: कई देशों की GDP से ज्यादा है अंबानी, प्रेमजी की संपत्ति

फोर्ब्स इंडिया की 100 अमीर लोगों की लिस्ट में अजीम प्रेमजी का दूसरा स्थान है

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी अब एशिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं. फिलहाल, कुल 42.1 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने फोर्ब्स की लिस्ट में चीन के हुइ का यान को पीछे छोड़ दिया है.

वहीं भारत की बात करें तो पिछले कई बार की तरह मुकेश अंबानी ने इस बार भी लिस्ट को टॉप किया है. 2016 वर्ल्ड बैंक डेटा के मुताबिक, अंबानी की कुल संपत्ति, अजरबेजान की GDP से ज्यादा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टॉप 10 अमीरों की फोर्ब्स लिस्ट (2017)

फोर्ब्स इंडिया की 100 अमीर लोगों की लिस्ट में अजीम प्रेमजी का दूसरा स्थान है
ये साल 2017 की फोर्ब्स रैंकिंग है, रियल टाइम लिस्ट में तीसरे स्थान पर लक्ष्मी मित्तल हैं.
(फोटो: फोर्ब्स इंडिया)
फोर्ब्स इंडिया की 100 अमीर लोगों की लिस्ट में अजीम प्रेमजी का दूसरा स्थान है. 19 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ विप्रो के प्रेमजी देश के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. पिछले साल की लिस्ट से अजीम प्रेमजी ने दो पायदान की छलांग लगाई है. खास बात ये है कि उनकी कुल संपत्ति अफगानिस्तान की GDP से ज्यादा है. वहीं तीसरे स्थान पर हिंदुजा ब्रदर्स हैं

लिस्ट में सबसे नया नाम वाडिया ग्रुप के अध्यक्ष नुस्ली वाडिया का है. 5.6 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ नुस्ली वाडिया लिस्ट में 25वें स्थान पर हैं.

0

इस लिस्ट के मुताबिक भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की कुल संपत्ति 479 अरब डॉलर है, जो देश के विदेशी मुद्रा भंडार (सितंबर में) 402.5 अरब डॉलर से अधिक है.

लिस्ट में सबसे नीचे पायदान पर 1.46 अरब की संपत्ति रही, जबकि पिछले साल ये 17 फीसदी कम, 1.25 अरब डॉलर थी. एक बात और खास है कि टॉप 100 अमीरों की कुल संपत्ति में पिछले साल की तुलना में 26 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है.

(नोट: फोर्ब्स की रियल टाइम लिस्ट और साल 2017 की लिस्ट में नाम और रैंकिंग अलग-अलग है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×