ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी के भरोसेमंद पूर्व IAS एके शर्मा को BJP ने दिया MLC का टिकट

अभी हाल ही में गुजरात कैडर के पूर्व IAS एके शर्मा ने भारतीय प्रशासनिक सेवा से वीआरएस लिया था.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पीएम मोदी के भरोसेमंद और प्रधानमंत्री कार्यालय के पूर्व अधिकारी अरविंद शर्मा को बीजेपी ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है. सोमवार को ही गुजरात कैडर के पूर्व IAS अरविंद कुमार शर्मा ने भारतीय प्रशासनिक सेवा से वीआरएस लिया था और गुरुवार को बीजेपी में शामिल हुए थे. अब ठीक एक दिन बाद उन्हें विधान परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी ने आगामी विधान परिषद चुनावों के लिए 4 लोगों की सूची जारी की है, जिसमें UP के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और लक्ष्मण आचार्य को भी टिकट दिया है.

अभी हाल ही में गुजरात कैडर के पूर्व IAS एके शर्मा ने भारतीय प्रशासनिक सेवा से वीआरएस लिया था.
0

एके शर्मा ने राजनीति में लाने के लिए मोदी जी का शुक्रिया भी अदा किया था. उन्होंने कहा था,

बीजेपी ज्वाइन कर रहा हूं. पार्टियां तो बहुत हैं. मैं पिछड़े गांव का रहने वाला हूं. जिसका कोई सियासी बैकग्राउंड न हो उसको राजनीति में लाना केवल मोदी जी ही कर सकते हैं.

पीएम मोदी के करीबी एके शर्मा

उत्तर प्रदेश के रहने वाले 1988 बैच के IAS ऑफिसर और गुजरात कैडर के अरविंद कुमार शर्मा करीब 2 दशकों से नरेंद्र मोदी के साथ हैं. साल 2001 में जब नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री बने थे, अरविंद कुमार शर्मा उनके सचिव बनाए गए. मई, 2014 में मोदी प्रधानमंत्री बने और जून, 2014 में शर्मा गुजरात कैडर से सेंट्रल डेप्युटेशन पर आ गए. 2014 में उन्होंने बतौर ज्वाइंट सेक्रेटरी PMO ज्वाइन किया था. 2020 में MSME मंत्रालय में सचिव बने.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×