ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का निधन,PM ने जताया शोक

केशुभाई पटेल दो बार गुजरात के मुख्यमत्री रहे, वो 1995 और 1998 में गुजरात के सीएम बने थे,

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का 92 साल की उम्र में निधन हो गया, वह अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती थे. कुछ दिन पहले ही कोरोना भी हुआ था, लेकिन कोरोना से ठीक होने के बाद दोबारा उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गुरुवार को उन्होंने आखिरी सांस ली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
केशुभाई पटेल दो बार गुजरात के मुख्यमत्री रहे, वो 1995 और 1998 में गुजरात के सीएम बने थे, हालांकि वो अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए थे.

पीएम मोदी ने केशुभाई पटेल के निधन पर शोक जताया है.

आज देश का, गुजरात की धरती का एक महान सपूत हम सब से बहुत दूर चला गया, श्रद्धेय केशुभाई पटेल जी के निधन की मैं कल्पना ही नहीं कर सकता हूं. मैं बहुत दुखी हूं, बहुत स्तब्ध हूं. केशुभाई का जाना मेरे लिए किसी पितातुल्य के जाने की तरह है.

2 अक्टूबर 2001 को पटेल ने अपने अपनी गिरती सेहत की वजह से मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था, तब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने. 1980 से भारतीय जनता पार्टी के सदस्य रहे. उन्होंने 2012 में बीजेपी छोड़ी और गुजरात परिवर्तन पार्टी का गठन किया, जिसका बाद में भारतीय जनता पार्टी के साथ विलय कर दिया.

वह 2012 के विधानसभा चुनाव में विसावदर से चुने गए थे, लेकिन बाद 2014 में उन्होंने इस्तीफा दे दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×