टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने उन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें कहा जा रहा था कि उन्होंने तीसरी शादी कर ली है.
अजहरुद्दीन ने ट्वीट किया, “मेरे तीसरे विवाह करने की खबरें गलत और झूठी हैं. कृपया खबर प्रकाशित या प्रसारित करने से पहले उसकी जांच कर लें.”
दरअसल, रविवार को मीडिया के एक हिस्से में अजहरुद्दीन के उनकी अमेरिका महिला मित्र शैनन मैरी से विवाह की खबरें आईं, जिसके बाद अजहरुद्दीन को खंडन करने आगे आना पड़ा.
महाराष्ट्र टाइम्स में प्रकाशित खबर में कहा गया कि अजहरुद्दीन शनिवार को अपने ड्राइवर जान मोहम्मद के देहांत पर शोक व्यक्त करने मुंबई स्थित उसके घर गए, तो उन्होंने शैनन का अपनी पत्नी बताकर परिचय करवाया. अजहरुद्दीन के ड्राइवर की हाल ही में मौत हुई.
इससे पहले इंटरनेशनल प्रीमियर टेनिस लीग (आईपीटीएल) के दूसरे संस्करण में नई दिल्ली में इंडियन एसेज और फिलिपींस मावेरिक्स के बीच हुए मैच के दौरान भी अजहरुद्दीन, शैनन के साथ देखे गए थे.
सबसे पहले नौरीन से की थी शादी
गौरतलब है कि भारत के लिए अजहरुद्दीन ने 99 टेस्ट और 334 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेले. उनकी पहली पत्नी नौरीन थीं, जिनसे उन्हें दो बेटे हैं. 1996 में उन्होंने नौरीन को तलाक देकर अभिनेत्री संगीता बिजलानी से विवाह कर लिया. ऐसा कहा जाता है कि 2010 में अजहरुद्दीन, संगीता से भी अलग हो गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)