भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन 14 दिसंबर 2022 की सुबह कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) में शामिल हुए. रघुराम राजन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ पदयात्रा की. फिलहाल भारत जोड़ो यात्रा का पड़ाव राजस्थान में है. राजस्थान के सवाई माधोपुर में रघुराम राजन यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान राहुल गांधी और राजन एक दूसरे का हाथ थामे भी दिखे.
राहुल गांधी के साथ चलते हुए RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन की तस्वीरें कांग्रेस ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की हैं. साथ में लिखा है, ''नफरत के खिलाफ देश जोड़ने के लिए खड़े होने वालों की बढ़ती संख्या बताती है कि हम कामयाब होंगे.''
राहुल की यात्रा में जुड़ रहे फिल्मी एक्टर से लेकर सोशल एक्टीविस्ट
बता दें कि 16 दिसंबर 2022 को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को 100 दिन पूरे हो जाएंगे. ऐसे में इस यात्रा में कई बड़े नाम शामिल हो चुके हैं. समाजित कार्यकर्ता, नेता, बॉलीवुड हस्तियां, लेखक, आम लोगों का राहुल गांधी के साथ हाथ पकड़कर चलने तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में पूजा भट्ट, अमोल पालेकर, सुशांत सिंह, रश्मि देसाई, मोना अम्बेगांवकर, रिया सेन जैसे कलाकार शामिल हो चुके हैं. वहीं दूसरी तरफ समाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर, वकील प्रशांत भूषण भी यात्रा से जुड़े हैं. इसके अलावा महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी जैसी प्रमुख शख्सियत की तस्वीर भी राहुल गांधी के साथ सामने आई थी.
रोहित वेमुला और गौरी लंकेश का परिवार भी भारत जोड़ों यात्रा में हुआ शामिल
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जब तेलंगाना में थी तब हैदराबाद यूनिवर्सिटी के दिवंगत छात्र रोहित वेमुला की मां शामिल हुई थीं. 17 जनवरी 2016 को दलित छात्र रोहिल वेमुला की मौत के बाद देशभर के शिक्षण संस्थानों में आंदोलन हुए थे. इसके अलावा दिवंगत पत्रकार और एक्टिविस्ट गौरी लंकेश का परिवार भी यात्रा में शामिल हुआ.
5 सितंबर 2017 में गौरी लंकेश को उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
कन्याकुमारी से कश्मीर तक का सफर
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा बीते 7 सितंबर से तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी जो कि अब तक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश से होते हुए राजस्थान पहुंचा है. कांग्रेस की 3750 किमी की यह यात्रा 12 राज्यों से गुजरेगी. यह दक्षिण में कन्याकुमारी से उत्तर में कश्मीर तक का सफर पूरा करेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)