जम्मू और कश्मीर के जम्मू जिले के नगरोटा इलाके में जारी मुठभेड़ के दौरान गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों ने एक ट्रक में जा रहे 4 आतंकवादियों को मार गिराया है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने ये जानकारी दी. पुलिस ने कहा, पुलिस, सीआरएफ और सेना के साथ बान टोल प्लाजा जम्मू में एक मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए और एक पुलिस कांस्टेबल घायल हो गया. इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है.
पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि चार जेएम आतंकवादियों के एक समूह ने बुधवार रात सांबा में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से भारत में घुसपैठ की थी. वे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक में जा रहे थे, जिसे पुलिस ने नगरोटा के पास एक टोल प्लाजा पर रोक दिया.
सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी होने के कारण सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग भी बंद कर दिया गया है.
मारे गए 4 आतंकवादियों की पहचान नहीं हो पाई है, इनके पास से 11 एके-47 राइफल, 3 पिस्तौल, 29 ग्रेनेड और उपकरण बरामद हुए हैं. ऐसा लगता है कि ये लोग कुछ बड़ा करने के इरादे से घुसपैठ कर रहे थे और जम्मू से कश्मीर घाटी की तरफ जा रहे थे, ऑपरेशन जारी है.
उन्हें रोक दिए जाने के बाद, हथियारों से लैस आतंकवादियों ने पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड से हमला कर दिया, मुठभेड़ के दौरान ट्रक में आग लग गई. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और अतिरिक्त बलों को मौके पर बुला लिया गया है. पुलिस के मुताबिक, आतंकवादी पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी समूह के हैं.इस साल जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह दूसरी ऐसी मुठभेड़ है. जनवरी में, तीन आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था, वो भी इसी तरह एक ट्रक के अंदर छुपे हुए थे.
ये भी पढ़ें- दिल्ली से जम्मू-कश्मीर के दो संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)