गांधीनगर में रविवार को शपथग्रहण समारोह में विजय रूपानी ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. विजय रूपानी के साथ नितिन पटेल ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है. फिलहाल रूपानी का कुनबा कुल 24 मंत्रियों का होगा जिसमें से 8 कैबिनेट मंत्री होंगे और 16 राज्यमंत्री. अहम बात ये है कि आनंदी बेन पटेल के मंत्रिमंडल से 9 मंत्रियों की छुट्टी कर दी गई है.
विजय रूपानी बने गुजरात के 16वें मुख्यमंत्री
राज्यपाल ओ.पी.कोहली ने उन्हें महात्मा मंदिर में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. आनंदीबेन पटेल के पद छोड़ने के बाद रूपानी को सीएम की गद्दी सौंपी गई है.
इस मौके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, वित्त मंत्री अरुण जेटली और अमित शाह भी मौजूद थे. विजय रूपानी
रूपानी मंत्रिमंडल के कैबिनेट मंत्री कौन?
- भूपेंद्र सिंह चुडासमा
- गणपत भाई बसावा
- चिमन सपारिया
- सीमंत थापरिया
- बाबूभाई बोखारिया
- दिलीप ठाकोर
- जयेश कुमार रादड़िया
स्नैपशॉट
रूपानी कैबिनेट के 18 राज्यमंत्री
- वल्लभभाई काकड़िया
- देशाजी चौहाण
- पुरुषोत्तम सोलंकी
- जयद्रथ परमार
- जयंतीभाई कपाड़िया
- रोहित पटेल
- बल्लभभाई वघसिया
- नानूभाई वानामी
- ईश्वर सिंह पटेल
- निर्मल वाघवाणी
- शंकरभाई चौधरी
- जशाभाई वारड़
- प्रदीप सिंह जडेजा
- नथुभाई साबड़
- राजेंद्र त्रिवेदी
- जीतू वाघाणी
जल्द ही गुजरात के बीजेपी स्टेट प्रेसिडेंट का भी ऐलान किया जाएगा क्योंकि विजय रूपानी के सीएम बनने के बाद ये कुर्सी खाली है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, news और india के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: गुजरात सीएम नितिन पटेल विजय रूपानी
Published: