नोएडा एक्सटेंशन में गौरव चंदेल की हत्या के 9 दिन बाद भी पुलिस गुनहगारों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. हां पुलिस को गौरव की लूटी हुई कार जरूर बरामद हुई है. ये कार गाजियाबाद के मसूरी इलाके से बरामद की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गाड़ी की पहचान छुपाने के लिए उसकी नंबर प्लेट तोड़ दी गई थी.
6 जनवरी को गौरव चंदेल की उस वक्त हत्या कर दी गई थी, गौरव अपनी कार KIA Seltos से घर लौट रहे थे, रास्ते में उनकी पत्नी से बात भी हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने अपनी पत्नी से कहा कि वो 5 मिनट में घर लौट रहे हैं. लेकिन जब 30 मिनट तक घर नहीं लौटे तो पत्नी ने दोबारा फोन करना शुरू कर दिया. जब गौरव का फोन नहीं उठा तो घरवालों और सोसायटी वालों ने उन्हें ढूढ़ना शुरू किया.
6 जनवरी की रात को हुई थी गौरव की हत्या
गौरव गुड़गांव के एक कंपनी में रीजनल मैनेजर के तौर पर काम करते थे, जब वो ऑफिस से घर जा रहे थे तो लूट के बाद उनकी हत्या कर दी गई थी. हिंडन विहार स्टेडियम के पास सर्विस लेन पर उनका शव मिला था. मौके से उनकी कार, मोबाइल और उनका लैपटॉप गायब था.
इस वारदात के बाद ग्रेटर नोएडा के लोगों में पुलिस के खिलाफ गुस्सा दिखा, लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करते नजर आए. गौरव के परिवार में उनकी पत्नी, आठ साल का बेटा और उनकी मां है. गौरव की मौत के बाद ये लोग इंसाफ की आस में बैठे हैं.
गौरव की हत्या के बाद योगी सरकार विपक्ष के भी निशाने पर थी. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया था.
ये भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में कारोबारी की लाश मिली, लूट के बाद मर्डर की आशंका
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)