ADVERTISEMENTREMOVE AD

GHMC रिजल्ट: ओवैसी बोले-BJP पर ‘डेमोक्रेटिक स्ट्राइक’

चुनाव परिणाम पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के लिए ऐतिहासिक बताया है,

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) चुनाव TRS सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है जिसने 55 सीटें जीती हैं. वहीं बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं AIMIM तीसरे नंबर पर ही है और पार्टी ने 44 सीटों पर जीत दर्ज की है. चुनाव के नतीजों के बात तमाम राजनेताओं की प्रतिक्रिया भी आ रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
चुनाव परिणाम पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के लिए ऐतिहासिक बताया है, उन्होंने कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के विकासवाद पर मुहर लगाते हुए परिवारवाद, भ्रष्ट और तुष्टीकरण की राजनीति को खारिज कर दिया है, उन्होंने तेलंगाना के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंडी संजय कुमार और राज्य के कार्यकतार्ओं की मेहनत की सराहना की है. हैदराबाद में पिछले चुनाव में चार के मुकाबले बीजेपी फिलहाल 48 सीटें जीतने में सफल रही है.

हैदराबाद निगम चुनाव में बड़े नेताओं के उतारने पर विपक्ष की ओर से निशाना साधे जाने पर जेपी नड्डा ने पलटवार करते हुए कहा, हैदराबाद जहां 5 लोकसभा की सीटें हो, 24 विधानसभा की सीटें हों, 1.25 करोड़ जनता हो और उनमें से 75 लाख लोग वोट डालने वाले हों. उसे गली का चुनाव कहा गया, लेकिन मैं इसे अपने दिल का चुनाव समझता हूं. भारत की जनता ने और हैदराबाद की जनता ने मोदी जी के विकासवाद पर मुहर लगाई है. मैं हैदराबाद की जनता को धन्यवाद देता हूं, हमारे तेलंगाना और हैदराबाद के कार्यकतार्ओं को बधाई देता हूं.

वहीं AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद में कहा,

बीजेपी पर डेमोक्रेटिक स्ट्राइक हुआ है.“हमने हैदराबाद ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन चुनाव में 44 सीटों पर जीत हासिल की है. मैंने सभी नवनिर्वाचित नगरसेवकों से बात की है और उन्हें कल से ही अपना काम शुरू करने के लिए कहा है.” ओवैसी ने कहा कि बीजेपी पर डेमोक्रेटिक स्ट्राइक हुआ है.

तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामा राव ने शुक्रवार को कहा कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के चुनावी परिणाम पार्टी की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि टीआरएस को 20 से 25 कम सीटें मिली हैं. उन्होंने कहा, निश्चित रूप से परिणाम वैसे नहीं रहे, जैसे कि हमें उम्मीद थी. हमारे पास 20 से 25 सीटें कम हैं.

के. टी. रामा राव (केटीआर) राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) के बेटे हैं. केटीआर ने कहा कि टीआरएस 10 से 12 सीटों पर 100 से 200 वोटों के बेहद कम अंतर से हार गई. हालांकि, उन्होंने पार्टी को नतीजे से निराश नहीं होने की भी नसीहत दी, उन्होंने कहा कि ग्रेटर हैदराबाद के लोगों ने टीआरएस को अकेली सबसे बड़ी पार्टी के रूप में चुना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×