ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBI रेड: अखिलेश के समर्थन में उतरी कांग्रेस, मोदी सरकार को घेरा

आजाद ने कहा कि इस सरकार ने जाते-जाते उन पर (एसपी नेताओं पर) कार्रवाई शुरू कर दी, अब तक सरकार कहां बैठी थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में खनन मामले पर सीबीआई के छापे को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को घेरा है. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने सोमवार को कहा कि मोदी सरकार राज्य में गठबंधन को रोकने के लिए सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है.

उन्होंने संसद भवन परिसर में कहा, ''मोदी सरकार ने जो वादे किए उनको पूरा करने पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है. सिर्फ इस पर पूरा ध्यान लगाया है कि सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग का कैसे अपने विरोधियों को कमजोर करने और उन पर आरोप लगाने के लिए इस्तेमाल करना है.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आजाद बोले, अब तक कहां थी सरकार

आजाद ने कहा,

चाहे कांग्रेस के नेता हों, एनसीपी के नेता हों, टीएमसी, डीएमके या एआईडीएमके के नेता हों, उन पर सीबीआई, आयकर और ईडी की कार्रवाई के जरिए उनको डराने धमकाने का पूरा प्रयास किया गया.
गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस नेता

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''इस सरकार ने जाते-जाते उन पर (एसपी नेताओं पर) कार्रवाई शुरू कर दी. पौने पांच साल यह सरकार कहां बैठी थी. पौने पांच साल तक इनको भ्रष्टाचार नहीं दिखा. इनका मकसद यह है कि डराओ-धमकाओ ताकि गठबंधन न हो पाए.''

आजाद ने कहा, ''लोकतंत्र में यह राजनीतिक दलों पर निर्भर करता है कि वे किसके साथ गठबंधन करते हैं, किसके साथ नहीं. हम इसकी निंदा करते हैं और यह तानाशाही नहीं चलेगी.''

राफेल के मुद्दे पर उन्होंने कहा, ''राफेल का मुद्दा कांग्रेस अध्यक्ष लगातार उठाते आ रहे हैं. पूरा देश कह रहा है कि राफेल खरीद बहुत बड़ा घोटाला है.'' उन्होंने कहा कि इन दोनों विषयों पर राज्यसभा में चर्चा होनी चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल ने भी मोदी सरकार पर लगाए आरोप

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी मोदी सरकार पर सीबीआई के दुरुपयोग के आरोप लगाए हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा,

‘मोदी सरकार जिस शर्मनाक तरीके से अखिलेश यादव के पीछे सीबीआई लगा रही है, वह इस बात की याद दिलाता है कि पिछले 5 सालों में मोदी के राजनीतिक प्रतिद्वंदियों ने किन चीजों का सामना किया है. अब इस तानाशाही और अलोकतांत्रिक शासन को हटाने का समय आ गया है.’

अखिलेश ने भी केंद्र सरकार को घेरा

इससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी सीबीआई जांच को लेकर केंद्र सरकार पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार गठबंधन रोकने के लिए उनके खिलाफ सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है. हालांकि गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×