गोवा के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का रविवार को निधन हो गया. आज सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. मनोहर पर्रिकर का जन्म 13 दिसंबर 1955 को गोवा के मापुसा गांव में हुआ था. आईआईटी बॉम्बे से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले पर्रिकर छात्र जीवन में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ गए थे.
स्नैपशॉट
- आज सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ मनोहर पर्रिकर का अंतिम संस्कार किया जाएगा
- गोवा के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का रविवार को निधन हो गया था
- फरवरी 2018 में पर्रिकर के अग्नाशय कैंसर से पीड़ित होने की बात सामने आई थी. इसके बाद गोवा, मुंबई, दिल्ली और न्यूयॉर्क के अस्पतालों में उनका इलाज होता रहा
मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि देने गोवा जाएंगे पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि देने के लिए जल्द ही गोवा रवाना होंगे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
राजकीय सम्मान के साथ मिरामार बीच पर होगा पर्रिकर का अंतिम संस्कार
मनोहर पर्रिकर का अंतिम संस्कार सोमवार को सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ मिरामार बीच पर किया जा जाएगा.
BJP दफ्तर लाया गया मनोहर पर्रिकर का पार्थिव शरीर
पणजी, गोवा: मनोहर पर्रिकर के पार्थिव शरीर को बीजेपी दफ्तर लाया गया. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी पर्रिकर को श्रद्धांजलि.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
Published: 17 Mar 2019, 7:58 PM IST