वीडियो प्रोड्यूसर: देबायन दत्ता
वीडियो एडिटर: आशुतोष भारद्वाज
गोवा के सीएम और देश के पूर्व रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर नहीं रहे. मनोहर पर्रिकर लंबे समय से बीमार थे. 2018 में पैंक्रियाटिक कैंसर का पता चलने पर पर्रिकर ने कई महीनों तक न्यूयॉर्क में इलाज कराया था.
न्यूयॉर्क से भारत लौटने के बाद कई दिनों तक वो दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती रहे, जिसके बाद वो फिर गोवा लौट गए थे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
राष्ट्रपति ने ट्वीट कर गहरा दुख जताया
मनोहर पर्रिकर को पाकिस्तान में की गई सर्जिकल स्ट्राइक के लिए भी अपना देश सर-आंखों पर बिठाता है.
पढ़ें ये भी: RSS, IIT के बाद राजनीति में चमकने वाला ‘मनोहर’ सितारा गुम हो गया
- मनोहर पर्रिकर का जन्म 13 दिसंबर 1955 को गोवा के मापुसा गांव में हुआ था
- आईआईटी बॉम्बे से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले पर्रिकर छात्र जीवन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ गए थे
- साल 1994 में गोवा की पणजी विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर पर्रिकर पहली बार विधायक बने थे
- मनोहर पर्रिकर साल 2000 में पहली बार गोवा के मुख्यमंत्री बने और वह 2002 तक इस पद पर रहे
- 2002 में ही पर्रिकर दोबारा गोवा के मुख्यमंत्री बने और 2005 में बीजेपी के सत्ता से बाहर होने तक इस पद पर रहे.
- बीजेपी 2012 में सत्ता में लौटी और पर्रिकर एक बार फिर गोवा के मुख्यमंत्री बने
- साल 2014 में केंद्र में बीजेपी की अगुवाई में एनडीए की सरकार बनी. इस सरकार में मनोहर पर्रिकर को रक्षा मंत्री बनाया गया. वह 2017 तक इस पद पर रहे
- 2017 में मनोहर पर्रिकर एक बार फिर गोवा के मुख्यमंत्री बने
- फरवरी 2018 में पर्रिकर के अग्नाशय कैंसर से पीड़ित होने की बात सामने आई. इसके बाद गोवा, मुंबई, दिल्ली और न्यूयॉर्क के अस्पतालों में उनका इलाज होता रहा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, news और india के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: बीजेपी गोवा मनोहर पर्रिकर
Published: