ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमृतसर: स्वर्ण मंदिर में कथित बेअदबी की कोशिश, भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला

रिपोर्ट्स के मुताबिक एक व्यक्ति रोजाना होने वाली शाम की प्रार्थना के दौरान स्वर्ण मंदिर के अंदर रेलिंग पर कूद गया

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमृतसर (Amritsar) के स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) में कथित रूप से बेअदबी की कोशिश के बाद 18 दिसंबर को भीड़ ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी. अमृतसर के पुलिस उपायुक्त (DCP) परमिंदर सिंह भंडाल ने इस खबर की पुष्टि की है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उक्त व्यक्ति रोजाना होने वाली शाम की प्रार्थना के दौरान स्वर्ण मंदिर के अंदर रेलिंग पर कूद गया और सिखों के पवित्र ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब के सामने रखी तलवार को छूने की कोशिश की थी. वहां मौजूद लोगों ने उसे रोक लिया और पीट-पीटकर मार डाला.

मामले की जांच जारी

ANI की रिपोर्ट के अनुसार DCP परमिंदर सिंह भंडाल ने कहा कि,

“आज एक 24-25 वर्षीय व्यक्ति (स्वर्ण मंदिर) के अंदर घुस गया, जहां पवित्र ग्रंथ (गुरु ग्रंथ साहिब) रखा हुआ है. उसने तलवार से उसे अपवित्र करने की कोशिश की. संगत में मौजूद लोगों द्वारा मारपीट में उसकी मौत हो गई.”

DCP ने आगे बताया कि “वो अकेला था. सभी जानकारी जुटाकर खुलासा किया जाएगा, क्योंकि इलाके में बहुत सारे सीसीटीवी कैमरे हैं और हमारी टीम सतर्क है, फुटेज देखी जा रही है. पोस्टमार्टम कल किया जाएगा. हम सत्यापित करेंगे कि वो कहां से था”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×