ADVERTISEMENTREMOVE AD

RBI की क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान, ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं

आरबीआई ने मंगलवार को मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के दौरान ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के दौरान ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया.

रेपो दर में भी कोई बदलाव नहीं

आरबीआई ने मौजूदा वित्तीय वर्ष की छठी मौद्रिक समीक्षा नीति में रेपो दर और रिवर्स रेपो दरों में बदलाव नहीं किया. रेपो दर बिना किसी बदलाव के 6.75 प्रतिशत पर कायम है. रिवर्स रेपो दर भी बिना किसी बदलाव के 5.75 प्रतिशत पर बनी हुई है.

नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह चार प्रतिशत पर कायम है.

रेपो दर वह दर होती है, जिस पर रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों को अल्प अवधि के लिए कर्ज देता है, जबकि रिवर्स रेपो वह दर होती है, जो रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों को लघु अवधि के लिए जमा राशि पर ब्याज के रूप में देता है.

शेयर बाजार में दिखी गिरावट

आरबीआई की घोषणा के तुरंत बाद देश के शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 55 अंक की गिरावट दर्ज की गई.

हालांकि, इसके बाद संभलने में कामयाब रहा. सेंसेक्स दोपहर 12.14 बजे 61.49 अंकों यानी 0.25 प्रतिशत की मजबूती के साथ 24,886.32 पर और निफ्टी 11.45 अंकों यानी 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,567.40 पर कारोबार कर रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×