ADVERTISEMENTREMOVE AD

Google Doodle: गूगल ने इस तरह डॉ. हरबर्ट क्लेबर को किया याद

गूगल ने आज के डूडल में डॉ. हरबर्ट क्लेबर को जगह दी है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गूगल ने डूडल के जरिए 1 अक्‍टूबर को डॉ. हरबर्ट क्लेबर को याद किया है. क्लेबर ने अपने जीवन में लोगों को नशे की लत से छुटकारा दिलाने में मदद की. इसे उनकी एक उपलब्धि के तौर पर देखा जाता है.

गूगल ने डॉ. क्लेबर के नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिसिन में चुने जाने की 23वीं सालगिरह पर डूडल बनाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डूडल को मैसाच्युसेट्स के डूडल आर्टिस्ट जैरेट जे. ने बनाया है. इस डूडल में डॉ. क्लेबर को मरीज के साथ बैठे दिखाया गया है. डॉ. क्लेबर मरीज की परेशानी को सुनते हुए नोटपैड में कुछ लिखते हुए दिखाए गए हैं, तो वहीं मरीज को इस डूडल में नशे की लत से बाहर निकलते दिखाया गया है.

कैदियों के हॉस्पीटल में लगी थी ड्यूटी

डॉ. क्लेबर का जन्म 19 जून, 1934 को पेंसिलवेनिया में हुआ था. साल 1964 में यूनाइटेड पब्लिक हेल्थ सर्विस में काम किया था. यहां उनकी ड्यूटी एक कैदियों के अस्पताल में लगी थी, जहां पर कैदियों को नशे की हालत से बाहर निकाला जाता था.

इलाज के दौरान क्लेबर यह जानने की भी कोशिश करते थे कि आखिर कैदी को नशे की लत क्यों लगी?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिकी सरकार ने किया था सम्मान

क्लेबर साल 1968-1989 तक Yale University के ड्रग डिपेंडेंस यूनिट के हेड भी रहे. अमेरिकी प्रेसिडेंट George HW Bush ने उनके काम की तारीफ की थी और उन्हें नेशनल ड्रग कंट्रोल पॉलिसी के ऑफिस में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया था.

डॉ. क्लेबर को अमेरिका के बेस्ट मनोचिकित्सक के तौर पर भी जाना जाता है. इनका निधन पिछले साल 5 अक्टूबर में हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×