गूगल ने गुरुवार को भारत, नेपाल और बांग्लादेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को 10 लाख डॉलर की मदद का ऐलान किया है. गूगल के साउथ-ईस्ट एशिया और भारत के वाइस प्रेसीडेंट राजन आनंदन ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, "हम गूंज और सेव द चिल्ड्रेन को उनके राहत प्रयासों के लिए गूगल डॉट ऑर्ग और गूगल के कर्मचारियों की ओर से 10 लाख डॉलर की मदद करेंगे."
सेव द चिल्ड्रेन इन तीनों देशों के बाढ़ प्रभावित इलाकों में काम कर रही है और उसका लक्ष्य कुल 1,60,000 लोगों को मदद मुहैया कराना है. यह संस्था प्रभावित लोगों को भोजन और आजीविका में मदद, अस्थायी आश्रय सामग्री, स्वच्छता संबंधी वस्तुएं और पानी की बहाली में मदद मुहैया कराती है.
ऐसी स्थितियों में सबसे ज्यादा खतरा बच्चों को होता है. सेव द चिल्ड्रेन, बच्चों को उनके लिए खास बनाया गया जगह मुहैया कराती है, जहां बच्चों को शैक्षणिक सामग्रियों के अलावा खेलकूद की सामग्री मुहैया कराती है.
वहीं, गैर सरकारी संस्था गूंज का लक्ष्य ग्रामीण भारत के 9 राज्यों के बाढ़ प्रभावित 75,000 परिवारों को मदद पहुंचाना है. इसके तहत उन परिवारों को मूल जरूरत वाले सामान जैसे भोजन, चटाई, कंबल और स्वच्छता के सामान आदि एक किट में मुहैया कराई जाती है.
इन संगठनों को फंड उपलब्ध कराने के अलावा गूगल की आपदा प्रतिक्रिया टीम ने तीनों देशों में एसओएस अलर्ट भी शुरू किए हैं. इन अलर्ट के जरिए लोगों बाढ़ से जुड़ी हुई ताजा खबरें, प्रभावित क्षेत्रों के मानचित्र, ट्विटर और अन्य माध्यमों से लोकल अपडेट मिलेगा.
-(इनपुट IANS से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)