ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोरखपुर: योगी सरकार को मानवाधिकार आयोग का नोटिस, मांगी रिपोर्ट

“इतनी बड़ी संख्या में सरकारी अस्पताल में मौतें बेगुनाहों के स्वास्थ्य और जीवन के अधिकार का गंभीर उल्लंघन है”

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 60 से ज्यादा बच्चों की मौत को लेकर सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार को एक नोटिस जारी कर एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. आयोग ने प्रभावित परिवारों के राहत व पुनर्वास के लिए उठाए गए कदमों और दोषियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी है और रिपोर्ट जमा करने के लिए चार हफ्ते का समय दिया है.

इतनी बड़ी संख्या में सरकारी अस्पताल में मौतें बेगुनाहों के स्वास्थ्य और जीवन के अधिकार का गंभीर उल्लंघन है
मानवाधिकार आयोग
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीते दिनों ऑक्सीजन की कमी के चलते गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज (बीआरडी कॉलेज) में 60 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से 1998 से सांसद रहे हैं.

एनएचआरसी ने कहा कि यह नोटिस मीडिया रिपोर्ट को स्वत: संज्ञान में लेते हुए जारी किया है. इन रिपोर्ट्स में लिक्विड ऑक्सीजन की सप्लाई रुकने को हादसे का कारण बताया गया है.

--इनुपट आईएएनएस से

[ क्‍या आप अपनी मातृभाषा से प्‍यार करते हैं? इस स्‍वतंत्रता दिवस पर द क्‍व‍िंट को बताएं कि आप अपनी भाषा से क्‍यों और किस तरह प्‍यार करते हैं. आप जीत सकते हैं BOL टी-शर्ट. आपको अपनी भाषा में गाने, लिखने या कविता सुनाने का मौका मिल रहा है. अपने BOL को bol@thequint.com पर भेजें या 9910181818 नंबर पर WhatsApp करें. ]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×