ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोरखपुर हादसा:देशभर में बच्चों की मौत की गूंज,जानिए किसने क्या कहा

कांग्रेस ने कहा सीएम योगी आदित्यनाथ इस्तीफा दें

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गोरखपुर के BRD मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत के मामले में पूरे देश से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. कई पार्टियों के नेताओं के साथ-साथ देश की कई हस्तियों ने इस घटना पर दुख जताया है.

ये हादसा नहीं नरसंहार है: सत्यार्थी

नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने हादसे पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने कहा, 30 बच्चे ऑक्सीजन की कमी से मर जाते हैं, ये हादसा नहीं नरसंहार का मामला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कारगर इलाज नहीं ढूंढा जा सका: सहवाग

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा जिस साल मैं पैदा हुआ, उसी साल इंसेफेलाइटिस की पहली घटना सामने आई थी, लेकिन हम इस आपदा से बच्चों को बचाने का कारगर तरीका नहीं ढूंढ पाए हैं. अब तक 50 हजार से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है.

इस्तीफा दें सीएम: कांग्रेस

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने कहा है कि बतौर गोरखपुर के सांसद और राज्य के सीएम, नैतिकता के आधार पर उन्हें इस्तीफा देना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीएसपी के वरिष्ठ नेता सुधींद्र भदौरिया ने कहा है कि ये सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए शर्मनाक मामला है. उन्हें बच्चों के परिवारवालों से माफी मांगनी चाहिए, साथ ही इस्तीफा दे देना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा है कि बच्चों की मौत ऑक्सीजन की कमी की वजह से हुई है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार अपना काम नहीं कर रही है, सीएम के दौरे बावजूद भी ये हादसा हुआ जिससे दिल दुखता है.

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता रामगोपाल यादव ने कहा है कि मृतक बच्चों के परिवारवालों को मुआवजा मिलना चाहिए. साथ ही प्रदेश के गरीबों मुफ्त में मेडिकल सुविधा मुहैया करानी चाहिए.

इस पूरे मामले पर देशभर से लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×