ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूध उत्‍पादक किसानों के आंदोलन के बाद हरकत में आई सरकार

पिछले कई दिनों से महाराष्ट्र के दूध उत्पादक किसान सड़कों पर दूध बहाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दूध उत्पादक किसानों की नाराजगी और उनके आंदोलन को देखते हुए केंद्र सरकार आखिरकार हरकत में आ गई है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वित्त मंत्रालय संभाल रहे पीयूष गोयल,  कृषि मंत्री राधामोहन सिंह और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आनन-फानन में बैठक बुलाकर इस समस्या के समाधान का रास्ता तलाशना शुरू कर दिया है. बैठक में दूध और दूध उत्पादों के निर्यात शुल्क में कटौती का फैसला किया गया है.

नितिन गडकरी ने कहा कि  दूध उत्पादकों की आय बढ़ाने के लिये सरकार कदम उठा रही है. साथ ही कहा गया है कि सरकार सभी रेलवे स्टेशनों पर दूध के आउटलेट खोलने की योजना बना रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूध उत्पादकों की आय बढ़ाने के लिए कदम

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आंदोलन कर रहे किसानों से शांति बनाये रखने की अपील करते हुए मंगलवार को कहा कि केंद्र डेयरी उत्पादों का निर्यात बढ़ाने के लिये 10 प्रतिशत प्रोत्साहन देगा. साथ ही मिड डे मील और आंगनवाड़ी योजना के जरिये दूध वितरण पर भी विचार किया जा रहा है. इन सबका मकसद डेयरी से जुड़े किसानों को बेहतर रिटर्न दिलाना सुनिश्चित करना है.

महाराष्ट्र में दूध का खरीद मूल्य बढ़ाने तथा 5 रुपये प्रति लीटर सब्सिडी की मांग को लेकर किसानों के जारी विरोध प्रदर्शन के बीच गडकरी ने यह बात कही.

गडकरी ने कहा कि सरकार किसानों की समस्या को लेकर गंभीर हैं. उन्होंने कहा कि अगर कोई डेयरी उत्पादों का आयात होता है तो उसे रोका जाएगा. साथ ही सरकार निर्यात के लिये डेयरी उत्पादों को सहायता उपलब्ध कराने पर भी विचार कर रही है.   

दूध पाउडर पर सब्सिडी

वित्त मंत्री पीयूष गोयल तथा कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह के साथ बैठक के बाद गडकरी ने संवाददाताओं से कहा कि गुजरात आर महाराष्ट्र सरकारों ने दूध पाउडर पर सब्सिडी जैसे उपायों की घोषणा की है. अन्य राज्यों को भी इसे अपनाना चाहिए. गडकरी ने विरोध कर रहे दूध उत्पादकों और किसानों से शांति बनाये रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को बेहतर रिटर्न के लिये डेयरी उत्पादों का निर्यात बढ़ाने के लिय कदम उठा रही है.

रेलवे स्टेशनों पर खोले जा सकते हैं दूध के आउटलेट

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि दूध की खपत को बढ़ावा देने के लिए रेलवे देशभर में स्टेशनों पर दूध उपलब्ध कराने के लिए एक योजना बना रही है. गोयल ने परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, अमूल इंडिया और खाद्य सुरक्षा निकाय एफएसएसएएआई के प्रतिनिधियों की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक के बाद यह बात कही.

सूत्रों ने बताया कि बैठक में अमूल इंडिया के प्रतिनिधियों ने सुझाव दिया कि रेलवे डेयरी कंपनियों को स्टॉल उपलब्ध करा सकती है जहां वे अपने उत्पाद बेच सकते हैं

(इनपुट: भाषा)

वीडियो देखें - महाराष्ट्र में दूध उत्पादक किसानों ने इस तरह किया विरोध प्रदर्शन

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×