सरकार अलग-अलग पैरामिलिट्री फोर्स को चुस्त-दुरुस्त और सुगठित लड़ाकू इकाइयों में तब्दील करने का विचार कर रही है. इसमें पैरामिलिट्री फोर्स के विलय और अधिक आयु वाले जवानों को कठिन ड्यूटी पर नहीं लगाने जैसे कदमों पर विचार किया जा रहा है. अधिकारियों के मुताबिक इस मुद्दे पर चर्चा के लिए सीएपीएफ (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल) और गृह मंत्रालय के अधिकारियों की एक विशेष समिति गठित की गई है, जो 2020 के मध्य तक मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपेगी.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये चर्चा की जा रही है कि,
चीन और नेपाल जैसे देशों से लगे समूचे पूर्वी क्षेत्र की सीमा की पहरेदारी के लिए क्या सीमा पर पहरेदारी कर रहे दो बलों, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का विलय कर एक इकाई गठित की जा सकती है.
ITBP चीन और SSB नेपाल बॉडर्र के लिए तैनात
वर्तमान में आईटीबीपी और एसएसबी दोनों पैरामिलिट्री फोर्स के कार्य अलग-अलग हैं. आईटीबीपी चीन से लगी 3,488 किमी लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) की पहरेदारी करता है, जबकि एसएसबी नेपाल से लगी 1,751 किमी लंबी सीमा और भूटान से लगी 699 किमी सीमा की पहरेदारी करता है.
'विलय से पहले करना होगा नफा नुकसान का विचार'
आईटीबीपी और एसएसबी के विलय को लेकर एक अधिकारी ने कहा कि इस विषय पर कुछ चर्चा हुई है, लेकिन इन दो बलों का विलय करने से पहले इस कदम के नफा-नुकसान पर विचार करना होगा. क्योंकि, ऐसा कोई कदम कारगिल युद्ध के बाद लिये गए उस नीतिगत फैसले के खिलाफ होगा, जिसके तहत एक सीमा के लिए एक बल का फैसला लिया गया था. दोनों बलों में एक लाख से कम कर्मी हैं. इस विषय पर और अधिक चर्चा हो रही है और किसी भी चीज को अंतिम रूप नहीं दिया गया है.
CRPF और NSG के विलय की भी चर्चा
देश के सबसे बड़े पैरामिलिट्री फोर्स सीआरपीएफ का आतंक रोधी कमांडो एनएसजी के साथ विलय करने की भी चर्चा की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि ये दोनों बल एक दूसरे से बिल्कुल ही बहुत अलग हैं लेकिन संभवत: दोनों बलों के लिए एक कमान के बारे में चर्चा चल रही है. सीआरपीएफ कानून व्यवस्था कायम रखने वाला, नक्सल रोधी और उग्रवाद रोधी प्रमुख बल है, जबकि एनएसजी आतंकवाद रोधी और हाईजैक रोधी अभियानों के लिए शीर्ष संघीय बल है.
अधिकारियों ने बताया कि इनके विलय का प्रस्ताव अभी सिर्फ चर्चा के स्तर पर है और इसे स्वीकार करने या खारिज करने से पहले कई अन्य मुद्दों का विश्लेषण किया जाएगा.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में इसकी संचालन तैयारियों की समीक्षा करने के लिए यहां सीआरपीएफ मुख्यालय का दौरा किया था. उन्होंने फोर्स से इस बात पर विचार करने को कहा था कि क्या बल को युवा और चुस्त दुरूस्त रखने के लिए नीतिगत कदम उठाए जा सकते हैं.
इसके बाद सीआरपीएफ ने अधिकारियों की छह सदस्यीय एक समिति गठित की, जो एक उम्र सीमा निर्धारित करेगी जिसके बाद इसके कर्मियों को संगठन के अंदर अपेक्षाकृत स्थिर ड्यूटी पर भेजा जा सकता है या उन्हें कम कठिन ड्यूटी दी जा सकती है समिति इस बारे में भी विश्लेषण करेगी कि क्या ऐसे कर्मियों को एसएसबी या केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) जैसे अन्य बलों में खपाया जा सकता है
इनपुट भाषा से भी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)