ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की तारीख 15 मार्च 2022 तक बढ़ाई

इससे पहले 31 दिसंबर 2021 इनकम टैक्स भरने की अंतिम तारीख थी.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) के राजस्व विभाग (Revenue Department) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सरकार ने आयकर रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा 15 मार्च तक बढ़ा दी है. आयकर विभाग ने भी रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा बढ़ाने के बारे में ट्वीट किया है.

ट्विटर पर जारी आदेश में कहा गया है कोविड के कारण करदाताओं / हितधारकों द्वारा रिपोर्ट की गई कठिनाइयों और आईटी अधिनियम, 1961 के तहत AY 2021-22 के लिए ऑडिट रिपोर्ट की ई-फाइलिंग में, CBDT ने AY 21-22 के लिए ऑडिट रिपोर्ट और ITR दाखिल करने की नियत तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

31 दिसंबर 2021 को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राजस्व सचिव तरुण बजाज ने कहा कि आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की समय सीमा (यानी, आज) बढ़ाने का कोई कारण नहीं है और कहा था कि आयकर रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है.

हालाकिं अब सरकार ने यह आदेश जारी किया है कि कोरोना वायरस की वजह से मुश्किलों का सामना कर रहे करदाताओं की परेशानियों को ध्यान में रखकर, अंतिम तारिख को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×