जेब में नोटों की कमी से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है. केंद्र सरकार ने ऐलान किया है कि मंगलवार से एटीएम से 2000 के नए नोट निकलने लगेंगे. इससे ज्यादा लोगों के पास कैश आ सकेगा. साथ ही बैंकों के करंट अकाउंट से सप्ताह में अधिकतम 50 हजार रुपये तक निकाले जा सकेंगे.
आर्थिक मामले के सचिव शक्तिकांत दास ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार के फैसलों की विस्तार से जानकारी दी.
इससे पहले, 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्तमंत्री और आरबीआई के डिप्टी गवर्नर के साथ समीक्षा मीटिंग की. इस मीटिंग के बाद सरकार ने लोगों को थोड़ी राहत देते हुए पुराने नोटों की वैधता 10 दिन और बढ़ा दी.
अब अस्पतालों, मेट्रो स्टेशनों, शमशान घाट, दवा की दुकानों, पेट्रोल पंपों पर 24 नवंबर तक 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट स्वीकार किए जाएंगे.
सरकार ने कुछ जगहों पर 500 और 1000 के पुराने नोट लेने की तारीख बढ़ाते हुए 24 नवंबर कर दी है.शक्तिकांत दास, आर्थिक मामले के सचिव
इन जगहों पर 24 नवंबर तक चलेंगे पुराने नोट
- सभी अस्पतालों, पेट्रोल पंपों, रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों पर 500 और 1000 के पुराने नोट चलने की समय सीमा 14 नवंबर से बढ़ाकर 24 नंवबर तक कर दी गई है.
- सभी टोल पर 24 नवंबर तक कोई टैक्स भी नहीं लिया जाएगा.
- बिजली और पानी के बिल जैसे केंद्र सरकार, राज्य सरकार द्वारा लिए जाने वाले सभी बिलों का भुगतान 24 नवंबर तक 500 और 1000 के पुराने नोटों से किया जा सकता है.
- बैंक ब्रांच से कैश निकालने की वीकली लिमिट को भी 20 हजार रुपये से बढ़ाकर 24 हजार रुपये कर दिया गया है.
बैंकों से 4500 रुपये एक्सचेंज और एटीएम से 2500 रुपये की निकासी
वित्त मंत्रालय ने कहा है कि 500 और 1000 के पुराने नोटों को बदलने की सीमा 4000 से बढ़ाकर 4500 रुपये कर दी गई है. इसी तरह एटीएम से पैसे विड्रॉल करने की सीमा भी 2000 से बढ़ाकर 2500 कर दी गई है.
पेंशनधारियों को राहत
पेंशन पाने वालों के लिए सालाना जीवन प्रमाण-पत्र जमा कराने की अंतिम तारीख नवंबर से बढ़ाकर 15 जनवरी 2017 कर दी गई है. इसके अलावा सरकार ने कहा है कि एटीएम और बैंकों के बाहर दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए अब अलग से लाइन लगाने की व्यवस्था की जाएगी.
इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा
- बैंकों को चालू खाता से 50 हजार रुपये तक प्रति सप्ताह कैश निकालने की सुविधा देने को कहा गया है.
- अधिक आबादी वाले क्षेत्रों में और भी अधिक संख्या में माइक्रो एटीएम लगाए जाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)