ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्र सरकार पर एयर इंडिया का 452 करोड़ बकाया

सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी में हुआ खुलासा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्र सरकार के ऊपर एयर इंडिया का 451 करोड़ 75 लाख रुपये का बकाया है. यह बकाया देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को लेकर जाने वाली एयर इंडिया की वीवीआईपी उड़ानों का है. आरटीआई से यह चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

RTI के तहत मांगी गई जानकारी में हुआ खुलासा

यह जानकारी रिटायर्ड कमोडोर लोकेश बत्रा ने आरटीआई के तहत मांगी थी. आरटीआई के तहत पूछे गये सवाल के जवाब में कहा गया है कि सिविल एविएशन मिनिस्टर अशोक गजपति राजू और अधिकारियों ने कई मंत्रालयों को 31 पत्र लिखे. सभी से यह रिक्वेस्ट की गई कि एयर इंडिया के बकाए का समय से पेमेंट किया जाये. पत्र में वीवीआईपी उडानों और स्पेशल मिशन के बजट में बदलाव करने को भी कहा गया था.

आरटीआई के तहत पूछे गये सवाल के जवाब में कहा गया है.

चार्टर्ड वीवीआईपी उड़ानों, विमान के रखरखाव और विदेश मंत्रालय के विदेशों में फंसे लोगों को निकालने के लिये चलाये गये मिशन का 31 मार्च 2017 तक 451.75 करोड़ रुपये का बकाया है. इसमें से कुछ बिल तो 2006 के हैं.
डेटा के मुताबिक, राष्ट्रपति के दौरे का 27 करोड़ 70 लाख रुपये, उप-राष्ट्रपति के दौरे का 351 करोड़ 82 लाख रुपये और प्रधानमंत्री के दौरे का 45 करोड़ 97 लाख रुपये बकाया है. जबकि 14 करोड़ 66 लाख विदेशी गेस्ट और 11 करोड़ 59 लाख रुपये स्पेशल मिशन का बकाया है. 

आपको बता दें कि एयर इंडिया के तीन बोइंग 747-400 विमान देश राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं के लिए हमेशा तैयार रहता है.

एयर इडिया एयरलाइंस दूसरे देशों में मुश्किल में फंसे नागरिकों को वापस लाती है और विदेशों से आने वाले गेस्ट के लिए भी सर्विस प्रोवाइड करती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×