ADVERTISEMENTREMOVE AD

वैज्ञानिकों की आपत्ति के बाद सरकार ने वापस लिया वेबिनार पर आदेश

विदेश मंत्रालय ने 25 नवंबर 2020 को जारी किया था आदेश

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वैज्ञानिकों और शिक्षाविदों की ओर से आपत्ति उठाए जाने के बाद, सरकार ने नवंबर 2020 के उस आदेश को वापस ले लिया है, जिसमें "अंतरराष्ट्रीय" भागीदारी के साथ ऑनलाइन सम्मेलनों या सेमिनारों के आयोजन के लिए पहले से राजनीतिक मंजूरी की जरूरत होती थी. अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस मामले पर विदेश मंत्रालय के नए आदेश में कहा गया है, ''भारत सरकार और राज्य सरकारों की ओर से यात्रा और लोगों के जुटने पर प्रतिबंधों में ढील देने के मद्देनजर, COVID-19 महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों/सेमिनार/प्रशिक्षण आदि के लिए राजनीतिक मंजूरी के बारे में 25 नवंबर को जारी किए गए दिशा-निर्देश अब लागू नहीं हैं.''

हालांकि, नए आदेश में कहा गया है कि महामारी से पहले वाले नियमों का इन इवेंट्स पर लागू रहना जारी रहेगा.  

विदेश मंत्रालय के 25 नवंबर 2020 के आदेश को इस साल 15 जनवरी को शिक्षा मंत्रालय ने भी दोहराया था, जब उसने सभी सरकारी संस्थानों, जिसमें सरकारी फंडिंग वाले संस्थान भी शामिल थे, से ऑनलाइन इवेंट आयोजित करने के लिए पहले से "प्रशासनिक सचिव" से अनुमति लेने के लिए कहा था.

इसके बाद देश की शीर्ष विज्ञान अकादमियों में से 2 ने, जो 1500 से ज्यादा वैज्ञानिकों और शिक्षाविदों का प्रतिनिधित्व करती हैं, इस निर्देश पर चिंता जाहिर की थी, और शिक्षा मंत्री को लिखा था कि इस निर्देश से किसी भी खुली वैज्ञानिक चर्चा का संचालन करना मुश्किल होगा.

सरकार के प्रिंसिपल साइंटिफिक एडवाइजर के विजय राघवन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी सचिव आशुतोष शर्मा ने रविवार को इंडियन एक्सप्रेस को बताया था कि वैज्ञानिकों की ओर से जताई गई चिंता पर ध्यान दिया जा रहा है, और आदेश में संशोधन की उम्मीद की जा सकती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×