ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीर के शोपियां में ग्रेनेड हमला, यूपी के दो मजदूरों की मौत

Kashmir Attack: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि इलाके में घेराबंदी कर दी गई है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कश्मीर (Kashmir) में एक बार फिर आंतिकियों ने आम लोगों को निशाना बनाया है. शोपियां में ग्रेनेड हमले में यूपी के दो मजदूर भाईयों की मौत हो गई है. आतंकवादियों ने शोपियां के हरमेन में ग्रेनेड फेंका, जिसमें उत्तर प्रदेश के कन्नौज निवासी 2 मजदूर मनीष कुमार और राम सागर घायल हुए, उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार की रात हमलावरों ने मजदूरों को तब निशाना बनाया, जब वे घरों में सो रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि इलाके में घेराबंदी कर दी गई है. आतंकवादी संगठन टीआरएफ, जो पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक मोर्चा है, ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. बता दें कि इससे पहले भी कई हमलों की जिम्मेदारी इस संगठन ने ली थी,

आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाइब्रिड आतंकी इमरान बशीर गनी जिसने शोपियां के हरमन में ग्रेनेड फेंका था, उसको शोपियां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आगे की जांच और छापेमारी जारी है.

बता दें कि कश्मीर में दो दिन पहले ही कश्‍मीरी पंडित की हत्‍या हुई थी और फिर मजदूरों को निशाना बनाया गया है. पिछले कुछ महीनों से लगातार प्रवासी नागरिक निशाना बन रहे हैं. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को सील कर दिया और हमलावरों की तलाश में अभियान चलाया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×