ADVERTISEMENTREMOVE AD

GST रेट घटने से चीजें और सर्विस जो सस्ते होंगे, पूरी लिस्ट 

आइटम जिन पर जीएसटी की दरें कम कर दी गई हैं 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
स्नैपशॉट
  • GST काउंसिल में 29 चीजों पर टैक्स घटाकर जीरो किया गया
  • 54 सर्विसेज पर टैक्स रेट घटाई गई
  • अगली बैठक में डीजल-पेट्रोल को GST के दायरे में लाने पर विचार होगा

जीएसटी काउंसिल में 80 से ज्यादा आइटम और सर्विस पर जीएसटी की दर घटा दी है. इनमें क्या क्या सस्ता हो जाएगा ये जान लीजिए .

जीएसटी रेट 28% से घटकर 18% होगा

  • पुरानी गाड़ियां कारें (बड़ी कारें, एसयूवी)
  • बॉयो डीजल से चलने वाली बसें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आइटम जिनमें रेट 28% से घटकर 12%

सेडान और एसयूवी को छोड़कर सभी तरह की गाड़ियां

आइटम जिनमें रेट 18% से घटकर 12%

  • चॉकलेट
  • बोतलबंद पानी ( 20 लीटर की बोतल)
  • फर्टिलाइजर के लिए फॉस्फोरिक एसिड
  • बॉयो डीजल
  • बॉयो पेस्टिसाइड्स
  • नीम वाले पेस्टिसाइड
  • बांस
  • ड्रिप इरीगेशन उपकरण
  • स्प्रिंकलर
  • स्प्रेयर
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आइटम और सर्विस जिनमें रेट 18% से घटकर 5%

  • हल्दी पाउडर
  • कोन में आने वाला मेंहदी पेस्ट
  • LPG डिस्ट्रिब्यूटर की तरफ से सप्लाई
  • वैज्ञानिक और टेक्निकल उपकरण
  • सेटेलाइट में इस्तेमाल होने वाले सभी कलपुर्जे
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आइटम और सर्विस जिसमें रेट 12% से घटकर 5%

  • स्ट्रा
  • प्लेटिंग मटेरियल

जीएसटी 3% से घटकर 0.25%

  • डायमंड और बहुमूल्य पत्थर

जीएसटी नहीं लगेगा (जीरो)

  • हियरिंग एेड राइस ब्रान (ऑयल ना हो)

सेस में बदलाव (15% से घटकर जीरो)

  • एंबुलेंस
  • पूरी तरह तैयार एंबुलेंस
  • 10 से 13 सीटर बसें
  • सभी तरह की पुरानी गाड़ियां

कई आइटम में इस्तेमाल होने वाले रॉ मटैरियल में जीएसटी दरें जीरो कर दी गई हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×