ADVERTISEMENTREMOVE AD

GST में बदलाव की आप से जुड़ी खबर, इन चीजों पर घट सकता है टैक्स

इस हफ्ते होने वाली मीटिंग में रोजमर्रा की इस्तेमाल की कई चीजों पर टैक्स की रेट घटाने पर बातचीत होगी

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

GST काउंसिल की इस हफ्ते होने वाली मीटिंग में रोजमर्रा की इस्तेमाल की कई चीजों पर टैक्स की रेट घटाने पर बातचीत होगी. काउंसिल की बैठक में हाथ से बने फर्नीचर, प्लास्टिक प्रोडक्ट्स और शैंपू जैसी रोजमर्रा के इस्तेमाल की चीजों पर टैक्स रेट में कटौती पर विचार किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10 नवंबर को होगी मीटिंग

वित्त मंत्री अरुण जेटली की अगुवाई वाली काउंसिल की बैठक 10 नवंबर को होनी है. सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, सामान्य इस्तेमाल की चीजों पर 28% की GST रेट को कम करने पर बात बन सकती है. छोटे और मझोले एंटरप्राइजेज को भी राहत मिल सकते ही. उन सेक्टर में रेट को तर्कसंगत बनाने पर काम हो सकता है जहां GST के बाद टैक्स की रेट बढ़ गई है.

इस मीटिंग में फर्नीचर, इलेक्ट्रिक स्विच, प्लास्टिक पाइप पर भी टैक्स रेट की समीक्षा की जा सकती है. जीएसटी में सभी तरह के फर्नीचर पर 28% टैक्स लगाया गया है. लकड़ी के फर्नीचर का ज्यादातर काम असंगठित क्षेत्र में होता है और इसका इस्तेमाल मध्यम वर्ग के परिवारों में किया जाता है. इसी तरह प्लास्टिक के उत्पादों पर 18% GST लगाया गया है. लेकिन शॉवर बाथ, सिंक, वॉश बेसिन, लैवोरेटरी पैंस, सीट और कवर पर GST की रेट 28% तक है. 

अधिकारियों ने कहा कि इन पर भी टैक्स रेट को तर्कसंगत बनाने की जरूरत है. इसके अलावा वजन करने वाली मशीन और कंप्रेसर पर भी GST को 28 से घटाकर 18 प्रतिशत किया जा सकता है. परिषद पहले ही 100 से अधिक वस्तुओं पर दरों को तर्कसंगत कर चुकी है.

0

हर महीने हो रही है मीटिंग

GST को इसी साल एक जुलाई से लागू किया गया है. उसके बाद से GST काउंसिल की मीटिंग हर महीने हो रही है. इन मीटिंग में कई ऐसे बदलाव किए गए हैं जिनसे कंपनियों के साथ-साथ कस्टमर्स पर भी बोझ कम किया जा सके. काउंसिल में सभी राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हैं.

(इनपुट: भाषा)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×