जीत के बाद अब जश्न की तैयारी हो रही है. नरेंद्र मोदी दूसरी बार पीएम पद की शपथ लेने के लिए तैयार हैं. इस बार जीत भी 2014 से ज्यादा बड़ी है तो जश्न भी बड़ा है. इस बार मेहमान भी 2014 से ज्यादा हैं. राजनीति से लेकर, कला, संस्कृति और कारोबार जगत तक करीब 6500 मेहमान इस समारोह का गवाह बनेंगे. इस शाम को खास बनाने के लिए तमाम तैयारियां चल रही हैं.
देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी न्योता दिया गया है. क्षेत्रीय और राष्ट्रीय पार्टियों के प्रमुखों के अलावा कई वरिष्ठ राजनेताओं को भी बुलाया गया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से लेकर कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी तक सभी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे.
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी भी पीएम मोदी के शपथ ग्रहण के दौरान मौजूद रहेंगी
केजरीवाल पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद भी शपथ ग्रहण में शिरकत करेंगे
कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी भी इस शपथ ग्रहण समारोह में आएंगे.
जगन मोहन रेड्डी भी खासतौर पर पीएम की शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लेने आ रहे हैं.
तेलंगाना के सीएम केसीआर भी शपथ ग्रहण में शामिल होंगे.
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे.
साउथ के दो सुपर स्टार कमल हासन और रजनीकांत को भी पीएम मोदी के शपथग्रहण समारोह का न्योता दिया गया है.
रजनीकांत
30 मई 2019 को भारत के प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में देश विदेश से तमाम बड़े नेता शामिल होंगे. एक सरकारी प्रवक्ता ने कुछ विदेशी नेताओं के समारोह में शामिल होने की पुष्टि की है.
श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना
नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा भी पीएम मोदी के भव्य शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो रहे हैं.
भूटान के प्रधानमंत्री लोटे तशरिंग
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)