ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश का पहला हेरिटेज सिटी बना ये शहर, UNESCO ने सौंपा सर्टिफिकेट

लंबी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब जाकर अहमदाबाद को आॅफिशियली हेरिटेज सिटी के रूप में मान्‍यता दी गई है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अहमदाबाद को देश के पहले हेरिटेज सिटी का दर्जा मिल गया है. यहां के म्‍युनिसिपल कॉर्पोरेशन मुख्‍यालय में आयोजित इवेंट में यूनेस्‍को की ओर से ये ऐलान किया गया. गुजरात के सीएम विजय रुपानी को अहमदाबाद को हेरिटेज सिटी बनाने का सर्टिफिकेट सौंपा गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साल 2010 में नरेंद्र मोदी के गुजरात के सीएम रहते ही अहमदाबाद को हेरिटेज सिटी बनाने के लिए आवेदन दिया गया था. लंबी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब जाकर अहमदाबाद को आॅफिशियली हेरिटेज सिटी के रूप में मान्‍यता दी गई है.

इस मौके पर सीएम ने कहा कि ऐतिहासिक 600 साल पुराने इस शहर में एक ओर इसकी प्राचीन संस्कृति और धरोहर नजर आएगी और दूसरी ओर ये एक स्मार्ट सिटी के रूप में भी दिखेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×