ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या राहुल से हाथ मिलाएंगे हार्दिक? देखिए क्या कहता है सर्वे

देखिए गुजरात चुनाव को लेकर आए सर्वे के नतीजे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है. चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दलों के अपने-अपने दावे हैं और इन्हीं के बीच चुनावों में संभावित जीत को लेकर चुनावी सर्वे भी आना शुरू हो गए हैं. बुधवार को टाइम्स नाउ ने वीएमआर (वोटर्स मूड रिसर्च) के साथ मिलकर किए सर्वे के आंकड़े पेश किए.

यह सर्वे राज्य के अलग-अलग इलाकों के 6,000 लोगों से पूछे गए सवालों के जवाबों पर आधारित है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन सी पार्टी सरकार बनाएगी?

सर्वे का सबसे अहम सवाल यही है कि गुजरात में कौन सी पार्टी अगली सरकार बनाएगी. इस सवाल के जवाब में सर्वे में शामिल लोगों में से 50 फीसदी ने बीजेपी को अपनी पसंदीदा पार्टी बताया. वहीं 44 फीसदी लोगों ने कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए अपनी पसंदीदा पार्टी बताया. तीसरे नंबर पर 2 फीसदी लोगों की पसंद के साथ शंकर सिंह वाघेला रहे. वहीं एक फीसदी लोगों ने अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को अपनी पंसद बताया.

  • बीजेपी- 50 फीसदी
  • कांग्रेस- 44 फीसदी
  • शंकर सिंह वाघेला- 2 फीसदी
  • AAP- 1 फीसदी
  • अन्य- 3 फीसदी

किसको मिल सकती हैं कितनी सीट?

  • बीजेपीः 118-134 सीटें
  • कांग्रेसः 49-61 सीटें
  • अन्यः 3 सीटें

किसको मिलेगा कितना वोट शेयर?

  • बीजेपी- 52 फीसदी
  • कांग्रेस - 37 फीसदी
  • अन्य - 11 फीसदी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पटेल की प्रतिमा बनने से गुजराती अस्मिता में इजाफा होगा?

सर्वे में सरदार बल्लभ भाई पटेल के बनने वाले स्टेच्यू को लेकर भी सवाल पूछा गया. लोगों से जानने की कोशिश की गई कि क्या पटेल की प्रतिमा स्थापित होने से गुजराती अस्मिता में इजाफा होगा? इस सवाल के जवाब में 46 फीसदी लोगों ने इस बात पर सहमति जताई कि पटेल की प्रतिमा स्थापित होने से गुजराती अस्मिता में इजाफा होगा. वहीं 32 फीसदी लोगों ने इसे महज चुनावी स्टंट बताया. इसके अलावा 22 फीसदी लोगों ने इस पर कोई राय नहीं रखी.

  • हां - 46 फीसदी
  • चुनावी स्टंट - 32 फीसदी
  • पता नहीं- 22 फीसदी

पिछले पांच सालों में सबसे बेहतर सीएम कौन?

सर्वे में लोगों से पिछले पांच सालों में सबसे बेहतर मुख्यमंत्री को लेकर सवाल पूछा गया. जवाब में 64 फीसदी लोगों ने मौजूदा पीएम नरेंद्र मोदी पिछले पांच सालों में गुजरात का सबसे बेहतर सीएम बताया. वहीं 20 फीसदी लोगों ने नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद कमान संभालने वाली आनंदीबेन पटेल को पसंदीदा सीएम बताया. इसके अलावा 13 फीसदी लोगों ने आनंदीबेन पटेल के इस्तीफा देने के बाद सीएम की कुर्सी संभालने वाले विजय रूपाणी को अपना पसंदीदा सीएम बताया.

  • नरेंद्र मोदी - 64 फीसदी
  • आनंदीबेन पटेल- 20 फीसदी
  • विजय रूपाणी - 13 फीसदी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हार्दिक पटेल को राहुल के साथ आना चाहिए?

इस बार के गुजरात विधानसभा चुनाव में पाटीदार अनामत आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को लेकर भी काफी चर्चा है. हार्दिक पटेल को लेकर जब सर्वे में शामिल लोगों से सवाल पूछा गया तो 41 फीसदी लोगों ने हार्दिक को राजनीति से दूर रहकर समाज के लिए काम करने की सलाह दी. वहीं 28 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें इस चुनाव में कांग्रेस यानी राहुल गांधी का साथ देना चाहिए. वहीं 19 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें अपने मुद्दों को लेकर बीजेपी से बातचीत कर समझौता कर लेना चाहिए. इसके अलावा 12 फीसदी लोगों ने इन सबसे अलग राय रखी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×