सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर रहे राकेश अस्थाना को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) का नया डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया गया है. 1984 बैच गुजरात कैडर ऑफिसर राकेश अस्थाना कई हाई प्रोफाइल केस, जैसे गोधरा ट्रेन केस की जांच, लालू यादव चारा घोटाले की जांच में शामिल रहे हैं.
अस्थाना फिलहाल ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी के डीजी का कार्यभार संभाल रहे हैं, उनके पास नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डीजी का एडिशनल चार्ज भी है.
CBI vs CBI से आए सुर्खियों में
साल 2018 CBI vs CBI मामले की वजह से वो सुर्खियों में आए थे. दरअसल, ये मामला तब शुरू हुआ जब तत्कालीन सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा ने केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के सामने तत्कालीन एडिशनल डायरेक्टर अस्थाना की स्पेशल डायरेक्टर पद पर तरक्की का विरोध किया. वर्मा के विरोध को दर्ज तो किया गया, लेकिन सीवीसी ने एकमत से स्पेशल डायरेक्टर पोस्ट के लिए अस्थाना के नाम को मंजूरी दे दी, जिससे वह जांच एजेंसी में दूसरे सबसे वरिष्ठ अधिकारी बन गए.
तमाम आरोप-प्रत्यारोप के बाद अक्टूबर 2018 में आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना से सारे अधिकार वापस ले लिए गए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)