ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात HC- बूथ लेवल सूचना का इस्तेमाल कोरोना में क्यों नहीं करते?

रेमडेसिविर और कोविड स्थिति पर कोर्ट की फटकार

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गुजरात हाई कोर्ट ने राज्य में कोरोना की स्थिति को लेकर विजय रूपाणी सरकार को फटकार लगाई है. कोर्ट ने कहा है कि लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और जो सरकार दावा कर रही है, 'स्थिति उससे एकदम विपरीत है.'

चीफ जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस भार्गव करिया की डिवीजन बेंच ने कहा, "लोग अब सोचते हैं कि वो भगवान के रहम पर हैं." कोर्ट ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए ये टिप्पणी की. हाई कोर्ट ने इस याचिका पर खुद ही संज्ञान लिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोर्ट ने सुझाए कुछ कदम

हाई कोर्ट ने गुजरात सरकार को शादियों में लोगों की संख्या 100 से कम करके 50 करने, अंतिम संस्कार में लोगों की तादाद सीमित करने, सभी तरह के कार्यक्रमों पर पाबंदी लगाने जैसे कुछ कदम भी सुझाए.

कोर्ट ने कहा कि दफ्तरों में कर्मचारियों की संख्या भी सीमित की जा सकती है और हर सोसाइटी में एक व्यक्ति अथॉरिटीज के साथ कोऑर्डिनेट कर सकता है. हाई कोर्ट ने सरकार से कहा कि चुनाव में बूथ-आधारित जानकारी का इस्तेमाल किया जाता है तो कोरोना की रोकथाम में ऐसा क्यों नहीं किया सकता है. 

एडवोकेट जनरल कमल त्रिवेदी ने हाई कोर्ट को सरकार के उठाए कदमों की जानकारी दी, लेकिन कोर्ट ने ज्यादातर स्पष्टीकरण को मानने से मना कर दिया.

0

रेमडेसिविर और कोविड स्थिति पर कोर्ट की फटकार

गुजरात हाई कोर्ट ने कहा, "जो आप दावा कर रहे हैं, स्थिति उससे बहुत अलग है. आप कह रहे हैं कि सब कुछ ठीक है, लेकिन सच्चाई इसके विपरीत है."

“लोगों के बीच विश्वास की कमी है. लोग सरकार को कोस रहे हैं और सरकार लोगों को. इससे मदद नहीं होगी. हमें संक्रमण की चेन को तोड़ना है.” 
गुजरात हाई कोर्ट

कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी है. इस पर त्रिवेदी ने कोर्ट से कहा कि जिन लोगों को ड्रग की जरूरत नहीं है, वो भी इसे खरीदने की कोशिश कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

त्रिवेदी ने कहा, "सिर्फ सात कंपनियां इस ड्रग को बनाती हैं. प्रोडक्शन एक दिन में 1.75 लाख वायल है. हम हर दिन गुजरात के लिए 25,000 इंजेक्शन खरीद रहे हैं."

हालांकि, कोर्ट ने पूछा कि जब लोग इस दवाई के लिए इधर-उधर घूम रहे हैं और अस्पताल भी कह रहे हैं कि उन्हें ये नहीं मिल रही, तो सरकार इसकी सप्लाई को नियंत्रित क्यों कर रही है.  

गुजरात हाई कोर्ट ने कहा, "दवाई उपलब्ध है, लेकिन सरकार इसे नियंत्रित कर रही है. लोग इसे क्यों नहीं खरीद सकते? सुनिश्चित कीजिए कि ये हर जगह उपलब्ध हो. रेमडेसिविर की कोई कमी नहीं है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×