मोबाइल ऐप टिक-टॉक का क्रेज लोगों में इस कदर चढ़ा है कि कहीं भी कभी भी वीडियो बनाने से नहीं चूकते हैं. अब एक ऐसा ही नया मामला गुजरात से सामने आया है. जहां एक महिला पुलिसकर्मी ने थाने में ही टिकटॉक वीडियो बना डाला. थाने के अंदर एक फिल्मी गाने पर इस महिला पुलिसकर्मी का वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद महिला को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि महिला गुजरात के मेहसाणा में स्थित लंघनाज पुलिस थाने में तैनात थी. कुछ ही दिनों पहले महिला पुलिसकर्मी ने थाने कें अंदर एक वीडियो शूट किया था. हालांकि इस दौरान महिला ने वर्दी नहीं पहनी थी. इस महिला पुलिसकर्मी का नाम अर्पिता चौधरी बताया गया है. जैसे ही वीडियो वायरल होने लगा तो कई लोगों ने पुलिस पर सवाल खड़े करना शुरू कर दिया. जिसके बाद महिला को सस्पेंड करने की बात उठी.
गुजरात पुलिस अधिकारियों के मुताबिक महिला पुलिसकर्मी ने नियमों का उल्लंघन किया है. उन्होंने ड्यूटी के दौरान अपनी वर्दी नहीं पहनी थी, वहीं थाने में ही वीडियो बनाने का काम किया. जिसके बाद उनके खिलाफ ये एक्शन लिया गया है.
टिक-टॉक के खिलाफ कई शिकायतें
मोबाइल ऐप टिक-टॉक के खिलाफ पिछले काफी समय से कई शिकायतें भी आई हैं. कई लोगों ने इस ऐप के जरिए अश्लीलता फैलाने का भी आरोप लगाया है. जिसके चलते कुछ दिनों तक के लिए ऐप के डाउनलोड करने पर भी रोक लगा दी गई थी. हालांकि कंपनी का कहना है कि वो अपने कंटेंट पर ध्यान देते हैं और कोई भी आपत्तिजनक कंटेंट देखते ही हटा दिया जाता है.
हाल ही में सरकार ने भी टिक-टॉक को एक नोटिस जारी कर कई सवालों के जवाब मांगे थे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े स्वदेशी जागरण मंच की ओर से प्रधानमंत्री को भेजी गयी एक शिकायत पर ये नोटिस जारी हुआ है. इस शिकायत में आरोप लगाया गया है कि इन मंचों का इस्तेमाल राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में हो रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)