ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात निकाय उपचुनावः बीजेपी को छह और कांग्रेस को तीन सीटें

छह सीटों में से पांच पर निर्विरोध चुने गए बीजेपी उम्मीदवार

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुजरात में पांच नगर पालिकाओं की नौ सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने बाजी मारी है. नौ सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी ने छह सीटों पर कब्जा जमाया है, जबकि कांग्रेस के हिस्से में तीन सीटें आई हैं. ये जानकारी स्टेट इलेक्शन कमीशन ने दी है.

स्टेट इलेक्शन कमीशन ने दस नगरपालिकाओं में 15 सीटों पर उपचुनावों की घोषणा की थी, जिसमें से पांच स्थानीय निकायों की छह सीटों पर उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया था. जीतने वाले उम्मीदवारों में बीजेपी के पांच और एक निर्दलीय शामिल था. निर्दलीय उम्मीदवार को भी निर्विरोध चुना गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाकी पांच नगरपालिकाओं की नौ सीटों के लिए उपचुनाव हुए थे, 7 जुलाई को वोटिंग हुई थी. वोटों की गिनती मंगलवार को हुई.

नौ सीटों में से बीजेपी को छह सीटों पर जीत मिली है, जबकि कांग्रेस के हिस्से में तीन सीटें आई हैं.

बीजेपी ने बागसरा नगरपालिका में चार और धनेरा और देहगाम में एक-एक सीट जीती है, जबकि कांग्रेस ने एक सीट वीरमगाम, बगासरा और कंजारी स्थानीय निकायों में जीती है.

बीजेपी के प्रवक्ता भरत पांड्या ने बताया, ‘बीजेपी ने 15 सीटों में से 11 सीटें जीतकर ये साबित कर दिया है कि जनता का समर्थन हमारे साथ है. लोकसभा चुनावों में भी बीजेपी को गुजरात में 26 सीटों पर जीत मिली थी.’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×