पॉपुलर शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक का खुमार युवाओं पर चढ़ा हुआ है, लेकिन अब इसकी खुमारी गुजरात पुलिस तक भी पहुंच चुकी है. गुजरात पुलिस के अफसरों के टिकटॉक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे हैं, जिसमें उन्हें गानों पर डांस करते और डायलॉग बोलते देखा जा सकता है.
वायरल वीडियो में पुलिस अफसर या तो वर्दी में दिख रहे हैं, या थाने में. इन वीडियो के कारण कई पुलिस अफसरों पर कार्रवाई भी की गई है.
गुजरात के मेहसाणा जिले के लांघणज गांव के पुलिस स्टेशन में तैनात अर्पिता चौधरी को थाने में टिकटॉक वीडियो बनाने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. वीडियो में लोक रक्षक दल (LRD) की रिक्रूट अर्पिता चौधरी को लॉकअप के सामने डांस करते हुए देखा जा सकता है.
ड्यूटी पर वर्दी नहीं पहनने और अनुशासित विभाग की एक कर्मचारी होने के बावजूद, पुलिस लॉकअप के पास डांस का वीडियो बनाने के लिए कार्रवाई की गई है.वरिष्ठ पुलिस अधिकारी
वहीं, वडोदरा के सब इंस्पेक्टर अरुण मिश्रा पर भी टिकटॉक वीडियो बनाने को लेकर कार्रवाई की गई है. वडोदरा के डिटेक्शन ऑफ क्राइम ब्रांच ऑफिस में तैनात मिश्रा का वर्दी में 'केदारनाथ' फिल्म का 'स्वीटहार्ट' गाना गाते हुए वीडियो वायरल हो गया.
वीडियो वायरल होने के बाद वडोदरा पुलिस ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. क्राइम ब्रांच के डीसीपी जयदीप सिंह जडेजा ने कहा कि क्योंकि वीडियो में सब-इंस्पेक्टर वर्दी में दिख रहे हैं, इसलिए जांच जरूरी है.
‘टिकटॉक वीडियो हमारे संज्ञान में लाया गया है और सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ जांच शुरू की गई है. हम इसकी भी जांच कर रहे हैं कि वीडियो कहां शूट किया गया था. जांच के बाद ही, आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.’जयदीप सिंह जडेजा, डीसीपी, क्राइम ब्रांच वडोदरा
एक और वायरल वीडियो में पुलिस अफसर अक्षय कुमार की फिल्म का डायलॉग बोलते हुए नजर आ रहा है. हालांकि, पुलिस अफसर वीडियो में थाने के अंदर नहीं दिख रहा है, लेकिन उसने वीडियो में वर्दी पहनी है.
इसके अलावा, एक और टिकटॉक वीडियो सामने आया है जिसमें एक लड़का पुलिस पीसीआर वैन में बैठा दिख रहा है. राजकोट के डीसीपी रविमोहन सैनी ने बताया कि पीसीआर वैन राजकोट पुलिस के बी डिविजन की है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)