ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोहत्या पर सख्त हुई गुजरात सरकार, सजा के लिए पेश करेगी विधेयक

प्रस्तावित कानून के अनुसार गाय, बछड़े, बैल और सांड की हत्या पर अधिकतम 10 साल और न्यूनतम सात साल तक की सजा होगी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुजरात सरकार गोहत्या करने वालों के लिए सख्त सजा के प्रावधान वाला एक विधेयक विधानसभा में पेश करने की तैयारी में है. गुजरात पशु संरक्षण अधिनियम-1954 में संशोधन करते हुए लाए जा रहे इस विधेयक को गुजरात विधानसभा के मौजूदा बजट सत्र के दौरान चर्चा और वोटिंग के लिए पेश किया जाएगा.

राज्य सरकार मौजूदा अधिनियम में कुछ बड़े बदलाव करने की तैयारी में है. इसी के चलते गुजरात पशु संरक्षण (संशोधन) विधेयक-2017 लाया जा रहा है. इस प्रस्तावित कानून के अनुसार गाय, बछड़े, बैल और सांड की हत्या पर अधिकतम 10 साल और न्यूनतम सात साल तक की सजा होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी का कहना है कि बीजेपी सरकार ही गाय हत्या को रोकने के लिए साल 2011 में यह कानून लाई थी.

हम गुजरात में गाय हत्या रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट से लड़कर यह कानून लाए थे. हम इस कानून को अधिक सख्त बनाना चाहते हैं. इसीलिए गुजरात पशु संरक्षण विधेयक को गुजरात विधानसभा के बजट सत्र में पेश किया जाएगा.
विजय रुपानी, मुख्यमंत्री, गुजरात

पढ़ें- गुजरात: अब आई ‘गोबरबंदी’,गाय तीन और बछड़ा दे सकेगा एक किलो गोबर

साल 2011 में नरेंद्र मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान पशु संरक्षण अधिनियम-1954 के तहत गाय की हत्या पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया था.

-इनपुट भाषा से

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×