ADVERTISEMENTREMOVE AD

राम रहीम को मिला VIP ट्रीटमेंट, जेल में ऐसे गुजरी पहली रात 

रिपोर्ट के मुताबिक उनके लिए जेल में मिनरल वॉटर की व्यवस्था की गई है 

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रेप केस में दोषी करार दिए जाने के बाद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को जेल भेज दिया गया था. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक राम रहीम को स्पेशल सेल में रखा गया है, जहां उन्हें वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक उनके लिए जेल में मिनरल वॉटर की व्यवस्था की गई है और साथ उनकी सेवा के लिए एक सेवादार दिया गया है.

हालांकि मीडिया में खबर दिखाए जाने के बाद जेल के डीजी ने सफाई दी कि बाबा राम रहीम को आम कैदियों की तरह रखा गया है उन्हें कोई वीआईपी सुविधा नहीं दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस कर्मी ने किया खुलासा

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, डेरा प्रमुख को दिल्ली से लगभग 70 किलोमीटर दूर रोहतक के पास जेल के एसी कमरे में रखा गया है. एक पुलिस कर्मी ने बताया कहा, कि डेरा प्रमुख को हेलीकॉप्टर में बिठाकर जेल ले जाने से लेकर वातानूकूलित कमरा मुहैया कराया गया. खट्टर सरकार उन्हें हर तरह की मदद मुहैया करा रही हैं, यह दुखद है.

डेरा प्रमुख को हिरासत में लिए जाने के बाद उन्हें हेलीकॉप्टर से जेल ले जाया गया. इस दौरान उनके साथ हनीप्रीत नाम की महिला थी, जिसका डेरा की वेबसाइट पर गुरमीत राम रहीम की बेटी के तौर पर उल्लेख है. वह बैग और सूटकेस लेकर डेरा प्रमुख के साथ जेल पहुंची.

राम रहीम को रेप के मामले में दोषी ठहराने के बाद हिरासत में लिए जाने के बाद भी अधिकारियों का एक धड़ा उन्हें पूरा सम्मान दे रहा था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया,

कुछ वरिष्ठ अधिकारी, जो डेरा प्रमुख को दोषी ठहराए जाने के बाद उनसे अपराधी की तरह व्यवहार कर रहे थे, उनके साथ डेरा प्रमुख के सुरक्षागार्डो ने मारपीट की. हमारे एक वरिष्ठ अधिकारी को थप्पड़ मारा गया, जबकि एक अधिकारी को अन्य अधिकारी की उपस्थिति में धक्का दिया गया.

हालांकि सरकार की तरफ से भी सफाई आई है कि राम रहीम को किसी तरह का वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं दिया जा रहा है.

वहीं बाबा रहीम को जेल में वीआईपी सुविधा देने की खबर पर हरियाणा सरकार ने सफाई देते हुए कहा है कि उन्हें जेल में कोई वीआईपी सुविधा नहीं दी गई है. राम रहीम की जेड प्लस सुरक्षा वापस ले ली गई है.

ये भी पढ़ें-

राम रहीम और इस तरह की बाबाई को हम सह कैसे लेते हैं?

हरियाणा के रोहतक शहर की सुरक्षा व्यवस्था सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स के हवाले कर दी गई. यह शहर बीते साल फरवरी में जाट आंदोलन की भी गिरफ्त में आ चुका है. उस आंदोलन का भी कुछ ऐसा ही हाल रहा था. नोएडा, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, शामली और बागपत में एहतियातन धारा 144 लगाया गया

(इनपुट आईएनएस से)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×