डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह (Ram Raheem) को खालिस्तान समर्थक कार्यकर्ताओं से जान को खतरा होने की खबरों के बाद जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. हरियाणा सरकार ने उन्हें जेल से बाहर आने पर ये सुरक्षा दी है.
राम रहीम को टॉप लेवल सिक्यॉरिटी देने का हरियाणा सरकार का फैसला इस महीने की शुरुआत में उनके फरलो (जेल से कुछ दिन की छुट्टी) के अनुरोध को मंजूरी मिलने के बाद आया है.
राम रहीम पूर्व पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या और दो डेरा शिष्यों के बलात्कार के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं. राम रहीम को रोहतक की सुनारिया जेल से 21 दिन की छुट्टी पर 7 फरवरी को रिहा किया गया था.
इस मामले में पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने 2017 में 54 साल के राम रहीम को दोषी ठहराया था. मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक हाईकोर्ट में पेश हुए रिकॉर्ड से यह बात सामने आई है कि राम रहीम को खालिस्तान समर्थकों से खतरा है.
बता दें कि भारत में एक्स, वाई, वाई-प्लस, जेड और जेड-प्लस कैटेगरी की सिक्यॉरिटी दी जाती है. जेड-प्लस कैटेगरी सबसे टॉप है और देश में केवल सबसे महत्वपूर्ण लोगों को ही प्रदान की जाती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)