ADVERTISEMENTREMOVE AD

राम रहीम मामला: अब तक कहां क्या हुआ? 5 प्वाइंटर्स में हर बात जानिए

गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद से अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को सीबीआई कोर्ट से दोषी ठहराए जाने के बाद उसके नाराज समर्थक हिंसा पर उतर आए हैं. इससे पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में हिंसा फैली हुई है.

साफ कर दें कि फिलहाल, गुरमीत राम रहीम रोहतक जेल की स्पेशल सेल में है . राम रहीम को 28 अगस्त को सजा सुनाई जाएगी. इस मामले में राम रहीम को कैद की सजा सुनाई जा सकती है, जो 7 साल से कम नहीं होगी. इसे उम्रकैद तक बढ़ाया जा सकता है.

जानते हैं इस पूरे मामले से जुड़ी हर एक बात

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. हिंसा में कहां कितना नुकसान

  • समर्थकों को काबू में करने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा की गई गोलीबारी में 30 लोगों की मौत हो गई है. 200 से ज्यादा लोगों जख्मी हुए हैं.
  • इस सबके बावजूद फैसले के बाद भीड़ आनन-फानन में सड़कों पर उतर आई और सैकड़ों वाहनों व इमारतों को फूंक डाले.
  • पंचकुला के निवासियों ने बताया कि भीड़ ने हमला किया और एक बेकरी, सिनेमा थिएटर और एक होटल में आग लगाने की कोशिश की और सैकड़ों कारों और दो पहिया वाहनों को आग लगा दी. निवासियों ने खुद को घरों में कैद कर लिया है.
  • प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि सुरक्षा कर्मियों और मीडिया के लोगों सहित करीब 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. कुछ लोगों के शरीर से खून बह रहा था और कुछ गोलियों से जख्मी सड़क पर पड़े थे. पंचकुला पूरी तरह से काले धुएं में डूब गया था.
  • पंजाब के मलाउत और मनसा शहर के दो रेलवे स्टेशनों को जलाने की कोशिश की गई. संगरूर के एक बिजली कार्यालय को आग लगा दी गई. मनसा में दो आयकर विभाग के वाहनों को आग लगाई गई.
  • संगरूर में लहरगागा कस्बे में एक तहसील कार्यालय को आग के हवाले कर दिया गया. पंजाब के मुक्तसर जिले के लांबी शहर में एक नकाबपोश ने एक टेलीफोन एक्सचेंज पर पेट्रोल बम फेंका व हवा में गोलियां दागी.
  • राजस्थान के श्रीगंगानगर में डेरा समर्थकों ने पावर हाउस सब-स्टेशन फूंक दिया.
  • दिल्ली में ट्रेन के दो खाली डिब्बों और दो बसों में आग लगा दी गई.

यहां देखिए किन शहरों में हुई हिंसा और कहां-कहां जारी किया गया है अलर्टः

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2. प्रशासन की तैयारी और पाबंदी

  • पंजाब के मनसा, भटिंडा, पटियाला, फजिल्का और फिरोजपुर में कर्फ्यू लगा दिया गया है.
  • पंजाब में दस जगहों पर सेना को बुलाया गया है. सैनिकों ने जिरकपुर और बनुर कस्बों में फ्लैग मार्च किया है. ये दोनों स्थान पंचकुला से सटे हैं.
  • पंचकुला में सेना की छह टुकड़ियां तैनात की गयी हैं, जिनमें कुल 500 से 600 जवान हैं.
  • हरियाणा के रोहतक शहर की सुरक्षा व्यवस्था सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स के हवाले कर दी गई. यह शहर बीते साल फरवरी में जाट आंदोलन की भी गिरफ्त में आ चुका है. उस आंदोलन का भी कुछ ऐसा ही हाल रहा था.
  • नोएडा, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, शामली और बागपत में एहतियातन धारा 144 लगाया गया
  • नोएडा, गाजियाबाद में आज स्कूल बंद
ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक्शन में सरकार

3. हरियाणा, सीएम खट्टर ने माना चूक हुई

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार देर रात कहा कि हिंसा करने वाले कुछ लोगों की पहचान कर ली गई है और उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने स्वीकार किया कि कुछ चूक हुई है, लेकिन उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि उचित कार्रवाई की जा रही है.

पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए खट्टर ने कहा, ' 'ऐसा नहीं होना चाहिए था. चूकों की पहचान कर ली गई है और हम उचित कदम उठा रहे हैं. ' ' उन्होंने कहा, ' 'अपने हाथ में कानून लेने वालों को सजा दी जाएगी. (भीड़ में से सुरक्षा बलों पर) गोली चलाने वाले कुछ दोषियों की पहचान हमने कर ली है. कुछ की गिरफ्तारी हुई है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. '

खट्टर ने इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि काफी पहले से धारा 144 लागू होने के बावजूद डेरा के हजारों समर्थक पंचकूला कैसे पहुंच गए. उन्होंने कहा कि हिंसा के दौरान कुछ मीडियाकर्मियों को हुए नुकसान की भरपाई का ख्याल सरकार रखेगी. पुलिस ने बताया कि पंजाब के मालवा क्षेत्र से हिंसा और आगजनी की कम से कम 32 घटनाएं सामने आई हैं. 

4. पंजाब, अमरिंदर सिंह का बयान:

पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा, "हमारे बल किसी हिंसा को रोकने के लिए तैयार हैं." उन्होंने कहा कि सेना को दस जगहों पर बुलाया गया. सैनिकों ने जिरकपुर और बनुर कस्बों में फ्लैग मार्च किया है. यह दोनों स्थान पंचकुला से सटे हैं. पंजाब में खासतौर पर मालवा क्षेत्र में हालात बिगड़ रहे हैं जो डेरा सच्चा सौदा के प्रभाव वाला इलाका है.

5. केंद्र सरकार की तैयारी:

केंद्र सरकार और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, "हिंसा की घटना दुखद है. मैं हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं और सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं."

उन्होंने कहा, कानून-व्यवस्था की स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. मैंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और गृह सचिव के साथ मिलकर स्थिति की समीक्षा की.

वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अमरिंदर सिंह व खट्टर से बातचीत कर कानून व व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मदद का भरोसा दिया. गृह मंत्री आज 11 बजे एक और बैठक कर हालात की समीक्षा करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×