ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरमेहर के लिए पाक से आया संदेश, शांति के अभियान को किया सपोर्ट

पाकिस्तान के फयाज खान ने कहा कि उनके आसपास हजारों गुरमेहर कौर हैं

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रामजस विवाद के बाद गुरमेहर कौर के समर्थन में और विरोध में कई फिल्म और खेल जगत के कई लोग आ गए हैं, लेकिन उन्हीं के अंदाज में पाकिस्तान के फयाज खान ने गुरमेहर का समर्थन किया है. फयाज ने यू ट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें वह गुरमेहर के पिता मौत के लिए दुख जता रहे हैं और शांति के लिए उनके अभियान को सपोर्ट कर रहे हैं.

देखिए फयाज खान का यह वीडियो

पाकिस्तान के रहने वाले फयाज ने इस वीडियो में कहा, ‘जब मैं पहली बार ऑस्ट्रेलिया आया तो भारतीयों को वैसे ही देखता था जैसा हमें स्कूल में बताया गया था. लेकिन जल्द ही हम किसी अच्छे दोस्त की तरह क्लासरूम में चेयर और खाना शेयर करने लगे.’

फयाज ने कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि गुरमेहर को अपने पिता को खोना पड़ा. उन्होंने भी स्वात में काफी करीब से युद्ध और मौतें देखी हैं, लेकिन भाग्यवश वह उसका शिकार नहीं हुए. न किसी परिवार के सदस्य को ही खोया. फयाज ने कहा कि उनके आसपास हजारों गुरमेहर कौर हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉलीवुड भी बंट गया गुरमेहर पर

गुरमेहर के मामले पर बॉलीवुड भी बंटा हुआ नजर आ रहा है. जहां रणदीप हुड्डा ने गुरमेहर को 'राजनीतिक प्यादे' की तरह इस्तेमाल करने की बात कही, वहीं बॉलीवुड के मशहूर राइटर ने कहा था कि बमुश्किल पढ़े-लिखे लोगों की बात समझ में आती है लेकिन कुछ पढ़े-लिखे लोगों को क्या हो गया है. इसके बाद डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने कहा था कि 'सर, कम पढ़े-लिखे होने का अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से कोई लेना देना नहीं है. मैं छठवीं फेल स्टूडेंट हूं फिर भी कोई भी मुझे मेरे विचार व्यक्त करने से नहीं रोक सकता.'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×