ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरुग्राम में गनर की गोली से घायल हुए जज के बेटे की मौत

जज की पत्नी के बाद अस्पताल में जिंदगी की जंग हार गया बेटा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हरियाणा के गुरुग्राम में गनर की गोली से घायल हुए एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज कृष्णकांत के बेटे ध्रुव (16) की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. ध्रुव को घटना के बाद इलाज के लिए मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

बीते 13 अक्टूबर को एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज कृष्णकांत शर्मा की सुरक्षा में तैनात गनमैन हेड कॉन्स्टेबल महिपाल सिंह ने जज की पत्नी रेनू और बेटे ध्रुव को गोली मार दी थी. इसके दो दिन बाद ही रेनू की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है गुरुग्राम गोलीकांड?

बीती 13 अक्टूबर को गुरुग्राम में हुई सनसनीखेज वारदात से पूरा शहर सहम गया था. जज की पत्नी रेनू (37) और बेटा ध्रुव (16) गनर महिपाल के साथ गुरुग्राम के सेक्टर 49 स्थित आर्केडिया शॉपिंग कॉम्पलेक्स में शॉपिंग करने गए थे. दोनों जैसे ही मॉल से बाहर निकले, गनर ने पहले ध्रुव के सिर में गोली मारी और फिर रेनू पर दो फायर किए.

बीच बाजार में इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने जज के बेटे को कार में डालने की कोशिश की. हालांकि, जब वह इसमें नाकाम रहा तो वह मौके से फरार हो गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×