विदेश नीति मतलब दीवार!
ट्रंप का संयुक्त राज्य अमेरिका और मेक्सिको के बीच एक विशाल दीवार बनाने की एक व्यापक योजना है. ‘अमेरिका को फिर से महान’ और कुछ मध्य-पूर्वी देशों में बमबारी के अलावा उनके दिमाग में अमेरिका की विदेश नीति के लिए और कुछ नहीं है.
हेल्थकेयर होगा ओबामाकेयर फ्री
हेल्थकेयर को भी लेकर वो काफी संजीदा दिखते हैं, क्योंकि बार-बार उन्होंने ऐलान किया है कि अमेरिका को वो ‘ओबामाकेयर’ से मुक्त करेंगे.
अमेरिका में चुलबुल!
पिछले साल ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका में पुलिस और कानून व्यवस्था सबसे उपर रहेगी. लेकिन कुछ ही समय बाद वह अपने दावों से मुकर गए.
उन्होंने कहा कि सब लोग अपनी सुरक्षा खुद की बंदूकों से करेंगे.
टैक्स
इस साल जनवरी में एक चुनावी रैली में , ट्रंप ने कबूल किया की उन्हें टैक्स पर पैसे खर्च करने से परहेज है. वो कोशिश करते हैं और जितना संभव हो सके उन्हें कम टैक्स का भुगतान करना पड़े.
एक संभावित राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का यह बयान जनता से कनेक्ट होने के लिए तो अच्छा है, लेकिन सरकारी खजाने के लिए एक अपशकुन!
शिक्षा और फंडिंग
डोनाल्ड ट्रंप से जब संभावित क्षेत्रों के लिए बजटीय खर्च में कटौती के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब था “हम शिक्षा विभाग में कटौती करने जा रहे हैं.”
इस बात पर उनसे तो बस एक ही सवाल किया जा सकता है: पीके है क्या?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)