उत्तर प्रदेश के हापुड़ में गोकशी के आरोप के बाद कासिम नाम के शख्स की हत्या के मामले में एक तस्वीर वायरल हो रही है. जिसमें 3 पुलिसकर्मियों के सामने ही कुछ लोग कासिम के शव को घसीटते हुए ले जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर की खूब आलोचना हो रही है. ऐसे में द क्विंट से बातचीत करते हुए इस केस के जांच अधिकारी अश्वनी कुमार ने कहा है कि गांववालों की पिटाई के बाद कासिम गड्ढे में बेहोश पड़ा था, लोग उसे बाहर निकालने में पुलिस की मदद कर रहे थे.
अश्विनी कुमार इस तस्वीर के जवाब में अपनी सफाई पेश कर चुके हैं. 'द क्विंट' मामले की पड़ताल के लिए घटनास्थल पर पहुंचा था लेकिन उस जगह का पता नहीं चल सका जहां कि ये तस्वीर है, जिससे हम ये जान पाए कि वहां से कार पास हो सकती है या नहीं. अश्विनी कुमार कहते हैं,
वो (कासिम) भारी था इसलिए हम उसे गड्ढे से नहीं निकाल सके. स्थानीय लोगों ने हमारी मदद की और उसे कार तक पहुंचाया. जहां पर ये घटना हुई थी वो जगह काफी संकरी थी ऐसे में वहां कार नहीं ले जा सकते थे. पता नहीं कैसे, कोई भी वो तस्वीर नहीं ले सका जब हम उसे अपने कंधे पर उठा रहे थे.
तस्वीर में दिखने वाले पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
भारी आलोचना के बीच उत्तर प्रदेश पुलिस ने माफी मांग ली है. ट्विटर पर जारी एक बयान में पुलिस ने कहा है,
ये तस्वीर शायद उस वक्त ली गई होगी जब पुलिस जख्मी शख्स को गाड़ी में रख रही होगी और एंबुलेंस नहीं होने की वजह से दुर्भाग्यपूर्वक उसे ऐसे उठाया गया. ये मानना होगा कि पुलिस को उस वक्त अपने व्यवहार में और संवेदनशीलता बरतनी चाहिए थी.
यूपी पुलिस ने बताया कि तस्वीर में दिखने वाले पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
इससे पहले यूपी पुलिस को सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ा जा रहा था.
इस बीच, तनाव खत्म करने के लिए पुलिस ने हापुड़ के बझेड़ा खुर्ज गांव में 21 जून को बैठक बुलाई थी. बता दें कि द क्विंट से बातचीत में दोनों गांवों के लोगों ने बताया था कि ठाकुरों के वर्चस्व वाले बझेड़ा खुर्द और मुस्लिम बहुल गांव मदापुर के लोगों में मवेशियों को लेकर झगड़ा हुआ था. बाद में गोहत्या के आरोप में भीड़ ने कासिम और समयुद्दीन को बेरहमी से पीटा. इसमें कासिम की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से जक्मी समयुद्दीन का इलाज चल रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)