नोएडा में आम्रपाली ग्रुप के फ्लैट खरीदारों का गुस्सा क्रिकेटर हरभजन सिंह पर फूट पड़ा और लोगों ने ट्विटर पर ही उनको खरी खोटी सुना दी. दरअसल हरभजन सिंह और महेंद्र सिंह धोनी 2016 में आम्रपाली के ब्रैंड एंबेसडर थे. हजारों लोगों ने आम्रपाली में फ्लैट खरीदे थे, लेकिन उनको घर नहीं मिला. इसी का गुस्सा लोगों ने हरभजन पर उतारा.
एक यूजर ने हरभजन सिंह और धोनी के बारे में ट्विटर पर लिखा है कि, धोनी और हरभजन आप लोगों को तो मुफ्त विला मिल गया, लेकिन हमारा तो पैसा ही डूब रहा है.
इस पर भज्जी ने जवाब दिया है कि, ‘भाई तुझे किसने बोला हमें विला मिल गए हैं, ठेंगा मिला है हमें. बेवकूफ बनाया गया, हमारे नाम का इस्तेमाल कर जनता के पैसे मारे गए हैं.
हरभजन सिंह के जवाब पर एक और यूजर ने धोनी पर निशाना साधा और कहा कि ‘ आम्रपाली ग्रुप के अध्यक्ष एम एस धोनी के बहुत अच्छे दोस्त हैं, इसलिए हरभजन सिंह झूठ मत बोलो.
इस बात पर हरभजन सिंह ने यूजर को सलाह दी और लिखा कि, ‘वो धोनी का दोस्त हो सकता है, लेकिन मेरा नहीं है. इसलिए अच्छा है कि तुम धोनी से ही पूछो. अगर थोड़ा सा भी दिमाग है, तो उसका इस्तेमाल करो.
बता दें कि आम्रपाली ग्रुप की 3 कंपनियों के खिलाफ कॉर्पोरेट इनसॉल्वंसी रेजॉलुशन की प्रक्रिया शुरू होगी. बैंक ऑफ बड़ौदा की अर्जी पर नोएडा की सिलिकॉन सिटी, ग्रेटर नोएडा की अल्ट्रा होम कंस्ट्रक्शन और आम्रपाली इन्फ्रास्ट्रक्चर के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी हो रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)