ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा:जाट आंदोलन की सुगबुगाहट फिर तेज,झज्जर में धारा 144 लागू

पिछले साल हुए आंदोलन में बड़े पैमाने पर जान-माल का नुकसान हुआ था

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हरियाणा में जाटों के एक धडे द्वारा 29 जनवरी से आरक्षण आंदोलन का एक और चरण शुरु करने का ऐलान किया गया है. इसके मद्देनजर हरियाणा के रोहतक में जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर कई हिस्सों में धारा 144 लगा दी है.

जिला प्रशासन के एक अधिकारी के मुताबिक,

शहर में रेलवे स्टेशनों सहित राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्गों से करीब 500 मीटर की दूरी में पांच या उससे अधिक लोगों के जमावड़े पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

हालात से निपटने के लिए हरियाणा सरकार ने राज्य में 7,000 होमगार्ड्स की तैनाती के अलावा केंद्र से पैरा मिलिट्री फोर्स की 55 कंपनियों की मांग की है.

पिछले साल हुआ था जाट आंदोलन

पिछले साल हुए आंदोलन में बड़े पैमाने पर जान-माल का नुकसान हुआ था
पिछले साल जाट आंदोलन के दौरान वाहनों में लगी आग

पिछले साल इसी तरह के आंदोलन में 30 लोगों की मौत हो गई थी. साथ ही बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं थी. इस हिंसा में रोहतक और सोनीपत, झज्जर सहित कई जिले बुरी तरह प्रभावित हुए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×