ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा के बहादुरगढ़ में ट्रक ने किसान प्रदर्शनकारियों को कुचला, 3 की मौत

बुजुर्ग महिलाएं डिवाइडर पर बैठी हुई थीं, तभी उनके ऊपर एक तेज रफ्तार ट्रक आकर चढ़ गई.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हरियाणा (Haryana) के बहादुरगढ़ में एक ट्रक ने महिला किसान प्रदर्शनकारियों को कुचल दिया. जीसमें तीन बुजुर्ग महिलाओं की मौत की खबर आ रही है. वहीं कई लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि ये प्रदर्शनकारी महिलाएं तीन कृषि कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल थीं. गुरुवार 28 अक्टूबर की सुबह कई बुजुर्ग महिलाएं डिवाइडर पर बैठी हुई थीं, तभी उनके ऊपर एक तेज रफ्तार ट्रक आकर चढ़ गई. जिसमें 3 की मौत हो गई, तीनों महिलाएं पंजाब के मानसा जिले की बताई जा रही हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह महिलाएं किसान आंदोलन से हिस्सा लेकर अपने घर पंजाब लौट रही थीं. घर जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रही थीं, इसी दौरान एक तेज रफ्तार डंपर ने इन्हें कुचल दिया. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
0

इससे पहले 3 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के तिकुनियां में एक चार पहिया गाड़ी किसानों को रौंदते हुए निकल जाती है. इस घटना में 8 लोगों की मौत हुई थी. किसानों को गाड़ी से कुचलने का आरोप केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर है. फिलहाल आशीष जेल में है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×